उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग: मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत - Gangolihat Forest Department News

गंगोलीहाट तहसील के पाली गांव में गुलदार के आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां गुलदार ने एक 10 वर्षीय बच्चे को अपना निवाला बनाया है.

gangolihat tehsil
गुलदार ने बच्चे को बनाया निवाला.

By

Published : Jul 21, 2021, 6:50 AM IST

Updated : Jul 21, 2021, 7:03 AM IST

बेरीनाग: गंगोलीहाट तहसील के ग्राम पंचायत पाली के (नलतुराडी) तोक में गुलदार ने एक 10 वर्षीय बच्चे को निवाला बनाया. वहीं, घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है. जबकि, पूर्व में गुलदार दो बच्चों को निवाला बना चुका है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पाली गांव निवासी 10 वर्षीय गोकुल उर्फ गणेश पुत्र अर्जुन राम अपनी बहन (13) के साथ घर से 300 मीटर दूर दुकान से सामान लेकर आ रहा था. दुकान से 100 मीटर नीचे झाड़ियों में छिपे गुलदार ने गोकुल पर घात लगाकर हमला कर दिया. वहीं, बहन के चिल्लाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक गुलदार गोकुल के शव को क्षत-विक्षत कर झाड़ियों की ओर चला गया.

पढ़ें-कुशाल सिंह के सामने बह रहा था जिंदगी का सहारा, बेबस देखते रह गए

मृतक दो भाई बहन हैं और पिता मजदूरी करते हैं. गोकुल प्राथमिक विद्यालय पाली में कक्षा पांच का छात्र था. घटना की जानकारी मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी मनोज सनवाल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम, थानाध्यक्ष दिनेश बल्लभ के नेतृत्व में पुलिस टीम व राजस्व उपनिरीक्षक विजय पंत मौके पर पहुंचे.

पढ़ें-उत्तरकाशी: मांडो गांव में राहत-बचाव कार्यों में तेजी, SDRF और NDRF ने संभाला मोर्चा

टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इससे पूर्व भी क्षेत्र में गुलदार ने दो बच्चे को निवाला बनाया था. वहीं, क्षेत्र के बोयल गांव में एक व्यक्ति को घर में घुसकर गुलदार घायल चुका है. स्थानीय लोगों द्वारा गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग की जाती रही है. ऐसे में घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.

Last Updated : Jul 21, 2021, 7:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details