उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

20 लाख रुपए की अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार - पिथौरागढ़ में अवैध शराब की तस्करी

पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है.

berinag newsअवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
berinag newsअवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

By

Published : Jun 4, 2021, 6:20 PM IST

पिथौरागढ़: सेराघाट इलाके में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को 327 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है. पकड़ी गई शराब की कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है.

पढ़ें-आईटीबीपी के जवान पर दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिस ट्रक में शराब ले जाई जा रही थी, पुलिस ने उस ट्रक को भी सीज कर दिया है. पुलिस ने बताया कि सेराघाट बैरियर के पास अल्मोड़ा की तरफ से आ रहे कैंटर की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें से 327 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई.

इस मामले में पुलिस ने दन्या निवासी आरोपी चालक गोविंद कांडपाल (30वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वाहन को सीज कर दिया गया है. आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के साथ ही आपदा अधिनियम के तहत बेरीनाग थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह का कहना है कि अवैध शराब और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details