उत्तराखंडःराष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदेशभर में कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस मौके पर अधिकारियों, पुलिसकर्मियों और आम लोगों ने चुनाव में निर्भीक मतदान करने की शपथ ली. साल 2011 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटिल के निर्देश पर निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत की थी. इसका उद्देश्य लोगों में मतदान को लेकर कम होते रुझान को बढ़ाने के लिये लिया गया था.
एक फरवरी से पिथौरागढ़ में EPIC कार्ड सेवा शुरू
पिथौरागढ़:जिले में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर जहां नए मतदाताओं का नाम सूची में शामिल किया गया, वहीं लोगों को निर्भीक होकर चुनाव में भाग लेने की शपथ भी दिलाई गई. इस मौके पर लोगों को ई-फॉरमेट में लॉन्च की गई EPIC की जानकारी भी दी गई. 1 फरवरी से ज़िले के मतदाता भी अपना EPIC कार्ड मोबाइल से डाउनलोड कर सेव कर सकते हैं.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पिथौरागढ़ में कार्यक्रम का आयोजन. डीएम गोयल ने छात्रों को बताई मतदान की महत्ता
रुद्रप्रयागः18 वर्ष के युवा एवं समस्त नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने, स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी निर्वाचन में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग के बहुदेशीय हॉल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया. इस वर्ष की थीम 'सभी मतदाता बनें, सशक्त, सतर्क सुरक्षित एवं जागरूक' हैं.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रुद्रप्रयाग डीएम मनुज गोयल. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने उपस्थित जन को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई. इस अवसर पर जनपद में बूथ स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) व 11 युवा व नए मतदाता को वोटर आई कार्ड देकर सम्मानित किया गया.
पढ़ेंः भैंसा गाड़ी पर सवार हो कर दिल्ली पहुंची कांग्रेसी नेता, वीडियो वायरल
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों व बीएलओ को निर्वाचन संबधी बातचीत, संविधान की महत्ता, ईवीएम, वीवीपैट की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मतदाता दिवस का उद्देश्य मतदाताओं, विशेषकर नए मतदाताओं को प्रोत्साहन और सुविधा देने के साथ-साथ अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में उनको नामांकन के लिए प्रेरित करना है.
मतदाता दिवस पर उदयराज इंटर कॉलेज में क्विज प्रतियोगिता
काशीपुरः आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस काशीपुर में कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. कोतवाली में कोतवाल ने सभी पुलिस कर्मियों को मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई. वहीं उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज में एनएसएस शाखा इकाई के तत्वाधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई.
काशीपुर में मतदान की शपथ लेते हुए पुलिसकर्मी. उदय राज हिंदू इंटर कॉलेज में इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिता में भारतीय संविधान, लोकतंत्र व निर्वाचन प्रणाली संबधी प्रश्नों को पूछा गया. कार्यक्रम अधिकारी दीपक शर्मा ने राष्ट्रीय निर्वाचन प्रणाली की संक्षिप्त जानकारी देते हुए मताधिकारों से अपने मत को उचित उम्मीदवारों के लिए देने के साथ-साथ 18 वर्ष पूरे कर चुके युवक-युवतियों से अपना नाम मतदाता सूची में डलवाने का आह्वान किया.
प्रतियोगिता में अनिकेत प्रथम, सौरभ द्वितीय व विशेष तृतीय स्थान पर रहे. वहीं, विद्यालय में बने मतदान बूथ पर तैनात बीएलओ ने भी मतदाता दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए. बीएलओ श्यामलाल ने बताया कि नए मतदाताओं की प्रविष्टि, संशोधन व विलोपन का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है.