पिथौरागढ़:जीआईसी रोड की खस्ताहाली के विरोध में एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने लोक निर्माण विभाग का पुतला भी जलाया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जीआईसी रोड में सभी प्रमुख शिक्षण संस्थान है. बावजूद इसके लोक निर्माण विभाग इस सड़क की सुध नहीं ले रहा है.
गुरुवार को जीआईसी रोड में डामरीकरण की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पिथौरागढ़ ज़िला मुख्यालय में प्रदर्शन करते हुए लोकनिर्माण विभाग का पुतला जलाया. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का आरोप है कि नगर के बीचों-बीच जीआईसी और डिग्री कॉलेज को जोड़ने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी है. बावजूद इसके ज़िला प्रशासन सड़क की सुध नहीं ले रहा है.