उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षक पुस्तक आंदोलन को लेकर NSUI का प्रदर्शन, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

पिथौरागढ़ महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर एनएसयूआई द्वारा महाविद्यालय बंद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. वहीं, मौके पर तैनात पुलिस बल ने छात्रों के विरोध के बावजूद महाविद्यालय को बंद नहीं होने दिया.

पिथौरागढ़ महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर NSUI का प्रदर्शन.

By

Published : Aug 27, 2019, 8:44 PM IST

पिथौरागढ़: शिक्षक और पुस्तकों की मांग को लेकर NSUI ने महाविद्यालय बंद का आह्वान किया था. ऐसे में महाविद्यालय में छात्रों के प्रदर्शन को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था. हालांकि, छात्रों का महाविद्यालय बंद का यह कार्यक्रम पुलिस बल के होने के चलते सफल नहीं हो पाया.

पिथौरागढ़ महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर NSUI का प्रदर्शन.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उच्च शिक्षा मंत्री ने पिथौरागढ़ महाविद्यालय को शिक्षक और पुस्तक देने का वादा किया था. जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है.वहीं, मंगवार का आक्रोशित छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में राज्य सरकार और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

यह भी पढ़ें-लोक परंपराओं के संरक्षण का द्योतक है सातूं-आठूं महोत्सव, दूर-दराज से पहुंचते हैं लोग

एनएसयूआई के छात्रों का कहना है कि सरकार उनकी जायज मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है. महाविद्यालय में पुलिस बल की तैनाती इसका प्रमाण है. साथ ही प्रदर्शनकारी छात्रों ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया है.

एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने शिक्षकों और पुस्तकों को लेकर किया गया वादा पूरा नहीं किया तो वे उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details