बेरीनागः सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली सुविधाओं की फीस और बिजली पानी का शुल्क बढ़ाने के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहीद चौक पर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए, विकास की योजनाओं को महज छलावा बताया.
स्वास्थ्य सेवाओं में शुल्क बढ़ाने का विरोध बता दें कि एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रतिनिधि गोविंद दसौनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता से जुड़ी स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली व पानी की सुविधा पर ध्यान नहीं दे पा रही है, वहीं इनके शुल्क में लगातार बढ़ोत्तरी कर रही है.
ये भी पढ़ेःइस मुहूर्त में करें गणपति की स्थापना, जानिए पूजा की विधि और महत्व
ऐसे में स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर जनता को सिर्फ छला जा रहा है. अस्पतालों में होने वाली जांचों सहित अन्य सुविधाओं का मूल्य दोगना कर दिया है. बेरीनाग सीएचसी में डाक्टरों की कमी है. संविदा पर नियुक्ति डाक्टरों के भरोसे लोगों का इलाज हो रहा है. यहां से अधिकांश मरीजों को दूसरीअस्पताल में रेफर कर दिया जाता है.
वहीं स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं, जिसकी वजह से बच्चों का भविष्य बरबाद हो रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जनता इसका जवाब पंचायत चुनाव में सरकार को देगी. प्रदर्शन करने वालों में राष्ट्रीय प्रतिनिधि गोविंद दसौनी, यूथ कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ललित भंडारी, जिला उपाध्यक्ष कैलाश चन्याल, गोपाल धानिक, हिमांशु आगरी, धीरज रौतेला, सुमित कुमार, हिमांशु कुमार आदि मौजूद थे.