उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NCR-पिथौरागढ़ हवाईसेवा शुरू, 18 घंटे की दूरी 1 घंटे में होगी पूरी - नैनी-सैनी एयरपोर्ट से हिंडन एयरपोर्ट हवाईसेवा

नैनी-सैनी एयरपोर्ट से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए नियमित उड़ान सेवा का आगाज हो गया है. ऐसे में पिथौरागढ़ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के साथ ही हिंडन से पिथौरागढ़ पहुंचे यात्रियों में भी इस सेवा के शुरू होने से खासा उत्साह देखने को मिला.

चीन और नेपाल सीमा से लगा पिथौरागढ़ जिला देहरादून के बाद अब एनसीआर से भी हवाईसेवा के माध्यम से जुड़ गया है.

By

Published : Oct 11, 2019, 10:09 PM IST

पिथौरागढ़: नैनी-सैनी एयरपोर्ट से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए नियमित उड़ान सेवा का शुक्रवार से आगाज हो चुका है. हैरिटेज एविएशन के नाईन सीटर हवाई जहाज ने आज पिथौरागढ़ से नौ यात्रियों को लेकर पहली उडान हिंडन एयरपोर्ट के लिए भरी. जिसके बाद हिंडन एयरपोर्ट से 9 यात्रियों को लेकर विमान वापस पिथौरागढ़ पहुंचा.

हिंडन एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू.

हिंडन से पहली बार हवाई यात्रा के जरिये पिथौरागढ़ पहुंचे यात्रियों का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान नैनी-सैनी से हिंडन आने-जाने वाले यात्रियों ने ईटीवी भारत से हवाईयात्रा के अपने अनुभव भी साझा किया. केंद्र की महत्वाकांक्षी उड़ान योजना के तहत नैनी सैनी हवाई पट्टी से दो फ्लाईट देहरादून के लिए और एक फ्लाईट हिंडन एयरपोर्ट के लिए नियमित रूप से संचालित होगी.

यह भी पढ़ें-हरिद्वार: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने खुलकर किया स्वामी चिन्मयानंद का समर्थन

चीन और नेपाल सीमा से लगा पिथौरागढ़ जिला देहरादून के बाद अब एनसीआर से भी हवाईसेवा के माध्यम से जुड़ गया है. एनसीआर के जुड़ने के बाद देश और दुनिया के लोगों के लिए पिथौरागढ़ जिले की राह आसान ही नही बल्कि, बेहद सुखद भी हो गयी है.

यह भी पढ़ें-पंचायत पॉवर 2019: दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न, वोटिंग के लिये उमड़ी भीड़

पिथौरागढ़ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के साथ ही हिंडन से पिथौरागढ़ पहुंचे यात्रियों में भी इस हवाई सेवा के शुरू होने से खासा उत्साह देखने को मिला.

यह भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवसः उत्तराखंड में सुधर रही है बेटियों की स्थिति, रंग ला रही मुहिम

वहीं, एनसीआर के हवाई सेवा से जुड़ने पर यात्री अब 18 घंटे की दूरी मात्र 1 घंटे में पूरी कर रहे है. हवाई सेवा शुरू होने से जहां मिनी कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है. जबकि, दिल्ली में रहने वाले प्रवासी भी अपनी जड़ों से जुड़ रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details