पिथौरागढ़: मानसून सीजन आने से पहले ही धारचूला की दारमा घाटी में आपदा जैसे हालात पैदा हो गए है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में इन दिनों माइग्रेशन शुरू हो गया है, लेकिन लोगों को निचले इलाकों से अपने मूल गांव पहुंचने के लिए जान हथेली पर रखकर सफर करना पड़ रहा है. सेला क्षेत्र में पुल न होने के कारण लोग रस्सियों के सहारे सफर करने को मजबूर हैं. वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ग्लेशियर टूटने के कारण रास्ता बंद पड़ा हुआ है.
'दारमा' के लोगों का बढ़ता जा रहा 'दर्द', मौत को मात देकर इस तरह कर रहे सफर - लेटेस्ट न्यूज
धारचूला तहसील से 70 किलोमीटर दूर दारमा घाटी का पहला माइग्रेशन गांव सेला है. इस गांव में पुल टूट जाने के कारण लोग रस्सी के सहारे आवाजाही करने को मजबूर हैं.
'दारमा' के लोगों का बढ़ता जा रहा 'दर्द.
बता दें कि इस पुल के टूट जाने के बाद स्थायी पुल में लोग जान को दांव पर लगाकर रस्सी के सहारे आवाजाही कर रहे हैं. वहीं, सेला से नागलिंग के बीच ग्लेशियर टूटने से रास्ता बंद पड़ा हुआ है. रास्ते में 3 से 4 फीट तक बर्फ जमी होने के कारण रास्ते से आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. CPWD ने 30 अप्रैल तक मार्ग खोलने का दावा किया था, लेकिन हालात अभी भी जस के तस बने हुए हैं.