पिथौरागढ़: जिले के सीमांत गांव रणुवा की गोल्डन गर्ल निवेदिता कार्की ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर स्वीडन के बोरास में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता है. अपने इस सपने को पूरा करने के लिए निवेदिता ने अपनी बोर्ड की पढ़ाई तक छोड़ दी थी. निवेदिता का जुनून ही है कि उन्होंने 10वीं की बोर्ड परीक्षा के बजाए बॉक्सिंग प्रशिक्षण को तवज्जो दी. बेटी की तरक्की के लिए परिवार ने भी पूरा सहयोग किया. आज निवेदिता की उपलब्धि पर उनका पूरा परिवार खुश है.
गोल्डन गर्ल निवेदिता कार्की ने मात्र 15 वर्ष 10 महीने की उम्र में अंतरराष्ट्रीय खिताब अपनी झोली में डाला है. 2 फरवरी को हुए मुकाबले में निवेदिता ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में आयरलैंड की कैरलैग मारिया को 5-0 से पराजित किया. बॉक्सिंग के प्रति निवेदिता का जुनून कक्षा 8 से शुरू हुआ. उन्होंने पिथौरागढ़ के देवसिंह मैदान में कोच प्रकाश जंग थापा से बॉक्सिंग की बारीकियों को सीखा, बाद में वे आवासीय बालिका बॉक्सिंग क्रीड़ा छात्रावास पिथौरागढ़ की छात्रा रहीं, जहां प्रशिक्षक सुनीता मेहता से प्रशिक्षण प्राप्त किया.