पिथौरागढ़:जिले में पिथौरागढ़-घाट NH-10 परइन दिनों ऑलवेदर रोड कटिंग का काम चल रहा है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने NH-10 को 10 से 16 अक्टूबर तक की बंद रखने की अनुमति दी है. जिसके कारण सुबह साढ़े 8 से दोपहर ढाई बजे तक सभी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी.
पिथौरागढ़-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर इन दिनों सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने 10 से 16 अक्टूबर तक इसे बंद रखने का फैसला लिया है. सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर ढाई बजे तक यानि 6 घटे के लिए इस सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रहेगा. कार्यदाई संस्था NHAI ने सड़क चौड़ीकरण का काम करने के लिए प्रशासन से अपील की थी कि सड़क मार्ग पर वाहनों का आवागमन दिन के समय बंद रखा जाए, जिस पर प्रशासन ये उसे अनुमति मिल गई है.