उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: NH-10 पर चल रहा सड़क चौड़ीकरण का काम, 16 अक्टूबर तक बंद रहेगा यातायात - पिथौरागढ़ हिंदी समाचार

राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर सड़क चौड़ी करण का काम चल रहा है. इस लिए प्रशासन ने इस सड़क मार्ग को 10 से 16 तारीख तक बंद रखने का फैसला लिया है. वहीं, प्रशासन की ओर से लोगों को अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की बात कही है.

pithoragarh
राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंद रहेगा यातायात

By

Published : Oct 9, 2020, 7:16 AM IST

पिथौरागढ़:जिले में पिथौरागढ़-घाट NH-10 परइन दिनों ऑलवेदर रोड कटिंग का काम चल रहा है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने NH-10 को 10 से 16 अक्टूबर तक की बंद रखने की अनुमति दी है. जिसके कारण सुबह साढ़े 8 से दोपहर ढाई बजे तक सभी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी.

राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंद रहेगा यातायात

पिथौरागढ़-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर इन दिनों सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने 10 से 16 अक्टूबर तक इसे बंद रखने का फैसला लिया है. सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर ढाई बजे तक यानि 6 घटे के लिए इस सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रहेगा. कार्यदाई संस्था NHAI ने सड़क चौड़ीकरण का काम करने के लिए प्रशासन से अपील की थी कि सड़क मार्ग पर वाहनों का आवागमन दिन के समय बंद रखा जाए, जिस पर प्रशासन ये उसे अनुमति मिल गई है.

ये भी पढ़ें: 7 महीने बाद औली में शुरू हुआ रोप-वे और चेयर लिफ्ट का संचालन

प्रशासन की ओर से बताया गया कि पिथौरागढ़-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का काम हो रहा है. ऐसे में वहां यातायात चालू रहने से कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है. पहाड़ियों की कटिंग के चलते कई बार दुर्घटना होने से लोग बाल-बाल बचे है. वहीं, ऑलवेदर रोड का काम तेजी से पूरा हो सके इसी लिए ये फैसला लिया गया है. ऐसे में लोग वैकल्पिक मार्गों का सहारा ले सकते हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

Nh band

ABOUT THE AUTHOR

...view details