पिथौरागढ़ःसीमांत जनपद पिथौरागढ़ के मुनस्यारी की ग्राम पंचायत पातों में हेलीकॉप्टर के इंतजार में एक गर्भवती महिला की खेत में ही डिलीवरी हो गई, लेकिन नवजात की जान नहीं बच पाई. समय पर हेलीकॉप्टर नहीं पहुंचने से महिला का खेत में ही प्रसव कराना पड़ा. हालांकि, बाद में महिला को लेकर हेलीकॉप्टर पिथौरागढ़ पहुंचा. जहां पर महिला का इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, मुनस्यारी ब्लॉक के पातों गांव की लक्ष्मी देवी (25) पत्नी श्याम सिंह दरियाल को अचानक प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक हरीश धामी से हेलीकॉप्टर की मांग की. जिस पर हरीश धामी ने तत्काल प्रशासन से वार्ता कर हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की. वहीं, हेलीकॉप्टर ने मेडिकल टीम के पातों के उड़ान भरी.
ये भी पढ़ेंःतीन गर्भवती को रेफर करने का पोस्ट हुआ वायरल, हरकत में आया रामनगर संयुक्त चिकित्सालय प्रशासन