उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में हेलीकॉप्टर के पहुंचने से पहले ही महिला की खेत में डिलीवरी, नवजात की मौत - हेलीकॉप्टर के पायलट को वेदर क्लीयरेंस

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी की ग्राम पंचायत पातों में एक महिला की खेत में डिलीवरी हुई, लेकिन नवजात को बचाया नहीं जा सका. यहां हेलीकॉप्टर मेडिकल टीम के साथ तो पहुंची, लेकिन तब तक देर चुकी थी. हालांकि, प्रसूता को हेलीकॉप्टर से पिथौरागढ़ लाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

woman delivery in field
महिला की खेत में डिलीवरी

By

Published : Jul 17, 2022, 10:59 AM IST

पिथौरागढ़ःसीमांत जनपद पिथौरागढ़ के मुनस्यारी की ग्राम पंचायत पातों में हेलीकॉप्टर के इंतजार में एक गर्भवती महिला की खेत में ही डिलीवरी हो गई, लेकिन नवजात की जान नहीं बच पाई. समय पर हेलीकॉप्टर नहीं पहुंचने से महिला का खेत में ही प्रसव कराना पड़ा. हालांकि, बाद में महिला को लेकर हेलीकॉप्टर पिथौरागढ़ पहुंचा. जहां पर महिला का इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, मुनस्यारी ब्लॉक के पातों गांव की लक्ष्मी देवी (25) पत्नी श्याम सिंह दरियाल को अचानक प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक हरीश धामी से हेलीकॉप्टर की मांग की. जिस पर हरीश धामी ने तत्काल प्रशासन से वार्ता कर हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की. वहीं, हेलीकॉप्टर ने मेडिकल टीम के पातों के उड़ान भरी.

ये भी पढ़ेंःतीन गर्भवती को रेफर करने का पोस्ट हुआ वायरल, हरकत में आया रामनगर संयुक्त चिकित्सालय प्रशासन

बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर के पहुंचने से पहले ही महिला ने खेत में बच्चे को जन्म दे दिया. आशा वर्कर खीला देवी के मुताबिक, बच्चा गर्भ में उल्टा फंस गया था. जिसे बमुश्किल से निकाला गया. लेकिन हेलीकॉप्टर मेडिकल टीम समय से नहीं पहुंच पाई.

ये भी पढ़ेंःश्रीनगर में नवजात को जन्म देने के 2 घंटे बाद अविवाहिता फरार, शिशु की मौत

वहीं, हेलीकॉप्टर से पहुंची मेडिकल टीम ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. प्रसव पीड़िता की हालत खराब होने पर उसे हेलीकॉप्टर से पिथौरागढ़ लाया गया. जहां पर उसका इलाज किया गया.

हेलीकॉप्टर के पायलट को वेदर क्लीयरेंस मिलने में थोड़ा समय लगा, लेकिन हेलीकॉप्टर समय से पातों गांव पहुंच गया था. बच्चा मृत ही पैदा हुआ था. -नंदन कुमार, एसडीएम धारचूला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details