डीडीहाटःनगर की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने समेत कई मुद्दों को लेकर उपजिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने यातायात, स्वच्छता और कानून व्यवस्था की जानकारी लेने के साथ नई नीति भी तैयार की. वहीं, बैठक में 16 मई से नगर में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने का निर्णय भी लिया गया.
मंगलवार को डीडीहाट कोतवाली में उपजिलाधिकारी केएन गोस्वामी ने स्थानीय जनप्रतिनिधि, होटल व्यवसायी और व्यापारियों के साथ जन सवांद की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने डीडीहाट नगर की व्यवस्था सुधारने, स्वच्छता और कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर विचार-विमर्श किया. बैठक में नई ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नगर में तीन टैक्सी स्टैंड बनाने का निर्णय लिया गया. आगामी 16 मई से नगर में वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाएगी. नगर पालिका अध्यक्ष कमला चुफाल ने कहा नगर में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की जरूरत है. इसके लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए.