पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में नई ट्रैफिक व्यवस्था शुरू कर दी गई है. जिसके तहत अब वे ही टैक्सी स्टैंड में खड़ी रहेगी, जिसका नंबर निर्धारित है. इससे टैक्सी स्टैंड के आस-पास लगने वाले भारी जाम से लोगों को खासी राहत मिलने की उम्मीद है. पुलिस ने टैक्सियों के लिए शहर के करीब ही नए स्टैंड तैयार किए हैं. वहीं, शहर में आए दिन लग रहे भारी जाम को देखते हुए नए ट्रैफिक प्लान की लंबे समय से जरूरत महसूस हो रही थी.
पिथौरागढ़ शहर में आये दिन ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए पुलिस ने यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए वेटिंग प्वाइंट बनाए हैं. नए नियमों के अनुसार पुराने टैक्सी स्टैंड में 4 से 5 गाड़ियां क्रमवार खड़ी रहेगी. जबकि, अन्य टैक्सी चालक शहर में जाम की स्थिति पैदा करने के बजाए नगर के पास ही निर्धारित जगह पर अपने नंबर का इंतजार करेंगे. इस व्यवस्था से आम जनता के लिए टैक्सी संचालन की जगहों में कोई परिवर्तन नहीं किया जा रहा है, इसलिए आने व जाने वाली सवारियों को गाड़ियां पूर्ववत मिलेंगी. जिससे सवारियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी.