पिथौरागढ़:सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के मुनस्यारी क्षेत्र अंतर्गत जिमीघाट-पातो सड़क निर्माण के दौरान हादसे की खबर सामने आई है. एकाएक पहाड़ी दरकने से मलबा पोकलैंड मशीन पर जा गिरा. मलबे की चपेट में आकर नेपाली श्रमिक की मौत (Death of Nepali laborer in Munsiyari) हो गई. कई घंटों की मशक्कत के बाद मजदूर का शव निकाला गया.
पिथौरागढ़: सड़क निर्माण के दौरान पहाड़ी टूटकर पोकलैंड मशीन पर गिरी, नेपाली मजदूर की मौत - नेपाली मजदूर की मौत
जिमीघाट-पातो मार्ग (Munsiyari Jimighat Pato Road Construction) पर पहाड़ी दरकने से एक नेपाली मजदूर की मौत हो गई. कई घंटों की मशक्कत के बाद मजदूर का शव निकाला गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि जिमीघाट-पातो मार्ग (Munsiyari Jimighat Pato Road Construction) में लिलम पुल के सड़क निर्माण कार्य चल रहा था. नेपाली मजदूर चकर बहादुर (34) पोकलैंड में था. इस बीच एकाएक पहाड़ी का बड़ा हिस्सा पोकलैंड के ऊपर गिर गया. जिससे अन्य मजदूरों में हड़कंप मच गया.
पढ़ें-दुल्हन लेकर लौट रही बारातियों की कार खाई में गिरी, दूल्हे के पिता-भाभी-बहन और भतीजे की मौत
मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने कड़ी मशक्कत के बाद मशीनों की सहायता से बोल्डरों को हटाया और नेपाली मजदूर का शव बाहर निकाला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.