उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में चट्टान के नीचे दबकर नेपाली मजूदर की मौत, सड़क निर्माण के दौरान हुआ हादसा

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में सड़क निर्माण के दौरान चट्टान गिरने से मजदूर की मौत हो गई. मजदूर मूल रूप से नेपाल का बताया जा रहा है. मरने वाला का नाम कालूराम है, जिसकी उम्र 30 साल थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 28, 2023, 9:17 PM IST

पिथौरागढ़: जिले के सीमांत क्षेत्र धारचूला में सड़क निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां पहाड़ी से अचानक चट्टान का बड़ा हिस्सा गिर गया, जिससे नेपाली मजदूर की दबकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बीआरओ की टीम मौके पहुंची और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नेपाली मजदूर का शव चट्टान के नीचे से निकाला.

बताया जा रहा है कि धारचूला के काकड़ पानी नारायण आश्रम इलाके में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. मंगलवार 28 मार्च को भी मजदूर रोजाना की तरह अपना काम कर रहे थे, तभी अचानक पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान गिरी. चट्टान इतनी तेजी से गिरी की 30 साल के नेपाली मजदूर कालूराम को भागने का मौका भी नहीं मिला और वो चट्टान के नीचे दब गया. पास ही काम कर रहे अन्य मजूदरों ने भागकर अपनी जान बचाई.
पढ़ें-शीली दवाइयों के साथ डी फार्मा छात्र सहित दो गिरफ्तार, लक्सर पुलिस ने देसी शराब के साथ एक को पकड़ा

कालूराम मूल रूप से नेपाल के बैतड़ी जिले का रहने वाला था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और बीआरओ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. घंटों की मशक्कत के बाद कालूराम का शव चट्टान के नीचे से निकाला गया. कालूराम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चिकित्सालय धारचूला में भेजा गया है. पुलिस ने कालूराम के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है. पुलिस ने बताया कि ठेकेदार से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की बात चल रही है.
पढ़ें-UKPSC Paper Leak: पांचों आरोपियों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी, DM को भेजी गई रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details