पिथौरागढ़: धारचूला में इंटरनेशनल झूला पुल खुलने के बाद सीमांत क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है. पुल खुलने पर छांगरू और तिंकर के ग्रामीणों ने जानवरों के साथ भारत में प्रवेश किया. साथ ही दो महीनों से नेपाल में फंसे 40 भारतीय परिवारों की स्वदेश वापसी हुई है. इसके अलावा 150 के ज्यादा नेपालियों को भी भेजा गया है.
एक ओर नेपाल ने भारतीय इलाके को अपने नक्शे में शामिल कर आपसी रिश्तों में खटास डालने की कोशिश की है. वहीं दूसरी ओर भारत ने उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रहने वाले नेपाली नागरिकों को माईग्रेशन के लिए भारतीय सरजमीं से रास्ता खोल दिया है. गृह मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद बृहस्पतिवार को झूलापुल खोला गया. इसके बाद वहां से लोगों ने अपने मवेशियों के साथ भारत में प्रवेश किया.