उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुलासा: नेपाली नागरिकों ने की थी पिथौरागढ़ के शोरूम से मोबाइल की चोरी, ढाई लाख के सेट बरामद - पिथौरागढ़ न्यूज

पिथौरागढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मोबाइल शोरूम में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 14 मोबाइल बरामद हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 15, 2023, 3:53 PM IST

पिथौरागढ़: बीती 12 जुलाई को पिथौरागढ़ जिले के थल थाना क्षेत्र शोरूम से मोबाइल चुराने का मामला सामने आया था. चोरी का आज 15 जुलाई को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के 14 मोबाइल और नकदी बरामद हुई है.

एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने इस पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि हेमन्त सिंह पुत्र नन्दन सिंह निवासी सत्याल गांव ने 12 जुलाई को थल थाने में चोरी की तहरीर दी थी. तहरीर में उन्होंने बताया कि उनका मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स का शोरूम है. शोरूम में 12 जुलाई को रात को अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी कर ली.
पढ़ें-गंगाजल ले जा रहे कांवड़ियों पर रामपुर गांव में हुआ पथराव, विशेष समुदाय के लोगों पर आरोप, मुकदमा दर्ज

हेमन्त सिंह के मुताबिक चोरों ने उसकी दुकान से 14 मोबाइल चोरी किए हैं, जिनकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए है. इसके अलावा चोर कुछ नकदी भी लेकर गए हैं. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की.

पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से चोरी के 14 मोबाइल और नकदी बरामद हुई. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी नेपाल के रहने वाले हैं. इनके नाम कृष्ण छेत्री पुत्र प्रेम छेत्री, निवासी- ग्राम अदांचुली ओडा नम्बर-06 जिला बाजुरा नेपाल और दिनेश छेत्री पुत्र जनक छेत्री, लमतड़ा गांव को झूलाघाट हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें-थराली के घनियाल धार में खाई में गिरी मैक्स, 2 लोगों की मौत, 7 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details