पिथौरागढ़: नेपाल से भारत आ रहे एक नेपाली नागरिक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उसे वापस नेपाल भेज दिया गया. नेपाली नागरिक खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित था. वह अपना इलाज कराने के लिए भारत आ रहा था. जौलजीबी पुल पर नेपाली युवक का एंटीजन टेस्ट कराया गया. पॉजिटिव पाए जाने पर उसे वापस नेपाल भेज दिया गया.
ओमीक्रोन के संक्रमण से निपटने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसके लिए भारत-नेपाल को जोड़ने वाले सभी सीमा पुलों पर चिकित्सा टीम तैनात की गई हैं. ये टीमें नेपाल से भारत आने वाले लोगों की एंटीजन जांच कर रही हैं. शनिवार को एक नेपाली नागरिक दवाई लेने के लिए जौलजीबी पुल से भारत आ रहा था. जिसका एंटीजन टेस्ट किये जाने पर पॉजिटिव पाया गया.