उत्तराखंड

uttarakhand

दवाई लेने भारत आ रहा नेपाली नागरिक निकला कोरोना पॉजिटिव, वापस नेपाल भेजा गया

By

Published : Jan 8, 2022, 9:20 PM IST

दवाई लेने भारत आ रहा नेपाली नागरिक एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव निकला. जिसके बाद उसे वापस नेपाल भेज दिया गया.

nepalese-citizen-who-came-to-india-to-take-medicine-was-sent-back-after-he-turned-out-to-be-corona-positive
दवाई लेने भारत आ रहा नेपाली नागरिक निकला कोरोना पॉजिटिव

पिथौरागढ़: नेपाल से भारत आ रहे एक नेपाली नागरिक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उसे वापस नेपाल भेज दिया गया. नेपाली नागरिक खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित था. वह अपना इलाज कराने के लिए भारत आ रहा था. जौलजीबी पुल पर नेपाली युवक का एंटीजन टेस्ट कराया गया. पॉजिटिव पाए जाने पर उसे वापस नेपाल भेज दिया गया.

ओमीक्रोन के संक्रमण से निपटने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसके लिए भारत-नेपाल को जोड़ने वाले सभी सीमा पुलों पर चिकित्सा टीम तैनात की गई हैं. ये टीमें नेपाल से भारत आने वाले लोगों की एंटीजन जांच कर रही हैं. शनिवार को एक नेपाली नागरिक दवाई लेने के लिए जौलजीबी पुल से भारत आ रहा था. जिसका एंटीजन टेस्ट किये जाने पर पॉजिटिव पाया गया.

पढ़ें-Uttarakhand Elections 2022: 14 फरवरी को वोटिंग, 10 मार्च को नतीजे, आचार संहिता लागू

डॉक्टरों की टीम ने नेपाली नागरिक को कोरोना में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया. जिसके बाद उसे बाजार से दवाई लाकर दी और उसे वापस नेपाल भेज दिया गया. वहीं नेपाल सीमा पर ओमीक्रोन की रोकथाम के लिए पुलिस टीम द्वारा भी जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. साथ ही मास्क नहीं पहनने वालों का चालान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details