पिथौरागढ़: धारचूला में काली नदी के किनारे हो रहे तटबंध निर्माण को लेकर नेपाल की ओर से कड़ी आपत्ति जताई जा रही है. साथ ही नेपाल ने 2013 में आई आपदा के जख्म एक बार फिर ताजा कर दिए हैं. नेपाली प्रशासन का कहना है कि 2013 में धौलीगंगा परियोजना से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के कारण नेपाल में 56 घरों को नुकसान हुआ था. साथ ही काली नदी के कटाव के कारण नेपाल का भू-भाग भारत के हिस्से में चला गया है.
नेपाल का कहना है कि भारतीय क्षेत्र में तटबंध बनने से नेपाली के इलाके को खतरा है. बता दें कि धारचूला में इन दिनों काली नदी के किनारे सैन्य क्षेत्र से सटे इलाके में तटबंध का निर्माण सिंचाई विभाग द्वारा किया जा रहा है. नेपाल का कहना है कि तटबंध बनने से नेपाल के विद्रावन क्षेत्र को खतरा है. ऐसे में दोनों देशों के रोटी बेटी के रिश्ते को ध्यान में रखते हुए भारत को तटबंध का निर्माण बन्द करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती