पिथौरागढ़: धारचूला से लगी सीमाओं पर नेपाल ने गतिविधियां तेज कर दी हैं. भारतीय क्षेत्र मालपा में काली नदी के पास नेपाल ने हेलीपैड तैयार किया है. इसके साथ ही यहां अस्थायी टिन शेड का निर्माण भी किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि नेपाल भारत पर अपनी निर्भरता खत्म करने के लिए दार्चुला से तिंकर तक पैदल रास्ते का निर्माण कर रहा है. जिसमें कार्यरत कर्मचारियों के रहने के लिए अस्थायी टिन शेड बनाये जा रहे हैं.
भारतीय क्षेत्रों को अपने नक्शे में शामिल करने के बाद नेपाल भारतीय सीमा पर सुरक्षा बलों की संख्या लगातार बढ़ा रहा है. भारतीय क्षेत्र मालपा के पास नेपाल ने अपने इलाके में हेलीपैड तैयार कर लिया है. इसके साथ ही यहां अस्थायी टिन शेड का निर्माण भी किया जा रहा है.