ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चीन के बाद अब नेपाल भी भारत को दिखा रहा 'आंख', मालपा में तैयार किया हेलीपैड - kali river near kalapani

चीन के बाद अब नेपाल ने भी भारत को आंख दिखाना शुरू कर दिया है. भारतीय क्षेत्र मालपा में काली नदी के पास नेपाल ने अपना हेलीपैड बनाया है.

हेलीपेड
हेलीपेड
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 7:48 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 11:40 AM IST

पिथौरागढ़: धारचूला से लगी सीमाओं पर नेपाल ने गतिविधियां तेज कर दी हैं. भारतीय क्षेत्र मालपा में काली नदी के पास नेपाल ने हेलीपैड तैयार किया है. इसके साथ ही यहां अस्थायी टिन शेड का निर्माण भी किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि नेपाल भारत पर अपनी निर्भरता खत्म करने के लिए दार्चुला से तिंकर तक पैदल रास्ते का निर्माण कर रहा है. जिसमें कार्यरत कर्मचारियों के रहने के लिए अस्थायी टिन शेड बनाये जा रहे हैं.

भारतीय क्षेत्रों को अपने नक्शे में शामिल करने के बाद नेपाल भारतीय सीमा पर सुरक्षा बलों की संख्या लगातार बढ़ा रहा है. भारतीय क्षेत्र मालपा के पास नेपाल ने अपने इलाके में हेलीपैड तैयार कर लिया है. इसके साथ ही यहां अस्थायी टिन शेड का निर्माण भी किया जा रहा है.

नेपाल ने मालपा में तैयार किया हेलीपैड.

पढ़ेंः'कोरोनिल' पर बाबा रामदेव से जवाब मांगेगी उत्तराखंड सरकार, इम्यूनिटी बूस्टर के नाम पर लिया था लाइसेंस

सूत्रों के अनुसार, नेपाल अपने उच्च हिमालयी क्षेत्रों के लिए पैदल मार्ग का निर्माण कर रहा है. ये टिन शेड पैदल मार्ग का निर्माण करने वाले कर्मचारियों के लिए बनाए जा रहे हैं. गौरतलब है कि नेपाल के उच्च हिमालयी इलाकों की ओर माइग्रेशन करने वाले लोग पूरी तरह भारत पर निर्भर हैं. ये लोग अभी तक धारचूला से होते हुए माइग्रेशन करते आ रहे हैं. अब नेपाल अपने इलाके में पैदल मार्ग बना रहा है, ताकि भारत पर उसकी निर्भरता खत्म हो सके. वहीं, नेपाल में हो रही गतिविधियों को देखते हुए भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने गश्त बढ़ा दी है.

Last Updated : Jun 25, 2020, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details