उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: फिट इंडिया कार्यक्रम में युवाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

पिथौरागढ़ में नेहरू युवा केंद्र की ओर से फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें जिले भर के युवाओं के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं.

Fit India program in Pithoragarh
पिथौरागढ़ फिट इंडिया कार्यक्रम

By

Published : Aug 29, 2020, 9:58 AM IST

Updated : Aug 29, 2020, 10:08 AM IST

बेरीनाग: पिथौरागढ़ जनपद में युवाओं के लिए फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसका आयोजन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र पिथौरागढ़ की ओर से किया जा रहा है. इसमें जिले के सभी विकासखंडों में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं.

फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत युवाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन.

पिथौरागढ़ जनपद के युवाओं के लिए मैराथन दौड़, योग अभ्यास, ट्रैकिंग समेत अन्य कई खेलों का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें लम्केश्वर झील, लम्केश्वर मंदिर, राम मंदिर, झलतोला, चौकोड़ी, उडियारी, जगथली और दुनखोला आदि क्षेत्रों में ट्रैकिंग करने के साथ युवा क्लबों के माध्यम से फिट इंडिया कार्यक्रम चलाया गया.

पढ़ें- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव

जिला युवा समंवयक ध्रुव डोगरा ने बताया कि 100 युवा क्लबों में फिट इंडिया कार्यक्रम का प्रमाण पत्र अभी तक युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से दिया जा चुका है. यह अभियान 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा. हर रोज विकासखंडों में युवा क्लबों के माध्यम से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

Last Updated : Aug 29, 2020, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details