बेरीनाग: पिथौरागढ़ के युवा स्वयं सेवकों की तरफ से बीते दो महीनों से विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. नेहरू युवा केंद्र के युवा बेरीनाग में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को पेंटिग के जरिए जागरूक कर रहे हैं.
युवा स्वयं सेवक पेंटिग से कर रहे जागरूक. बेरीनाग में नेहरू युवा केंद्र के युवा नगर में सड़क पर पेंटिग बनाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. बीते एक हफ्ते से युवाओं की तरफ से कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
पढ़ें:पिथौरागढ़: बाहरी राज्यों के मजदूरों ने घर वापसी के लिए प्रशासन से लगाई गुहार
पेटिंग के जरिए लोगों को घरों से बेवजह बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है. साथ ही कोरोना से बचाव करने और सामाजिक दूरी अपनाने की अपील की जा रही है.
राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता प्रदीप महरा ने युवा स्वयं सेवकों की पहल की सराहना की है. इस मौके पर युवा स्वयं सेवकों ने पुलिस कर्मियों के कार्यों की भी सराहना कर उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयं सेवक योगेश महरा, प्रदीप बोरा, धीरज जोशी, दीक्षा कार्की, हंसिका बोरा, रोशनी मेहरा आदि लोग मौजूद रहे.
युवाओं की इस मुहिम की नायब तहसीलदार पंकज चंदोला, नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत और व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश पंत ने सराहना की.