उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

समाज कल्याण विभाग के शिविर में हुई खानापूर्ति, नहीं पहुंचा कोई अधिकारी - समाज कल्याण विभाग

बेरीनाग विकास खंड के समाज कल्याण विभाग में लगाए गए शिविर में अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है. इस लापरवाही के तहत, जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन तो किया गया, लेकिन शिविर में कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी नहीं पहुंचा.

berinag
समाज कल्याण विभाग के शिविर में हुई खानापूर्ति

By

Published : Jan 16, 2020, 7:40 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 10:53 PM IST

बेरीनाग: सरकारी योजनाओं में पलीता लगाने की बानगी विकास खंड के समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाए गए शिविर में देखने को मिली. यहां पेंशन योजनाओं सहित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए एक दिवसीय शिविर लगाया गया था. लेकिन इस शिविर में दोपहर एक बजे तक कोई जिला स्तरीय अधिकारी नही पहुंचा. ऐसे में दूरदराज क्षेत्रों से यहां आए दिव्यांगों सहित वृद्वों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

क्षेत्र पंचायत सदस्य चारू पंत ने बताया कि शिविर में कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा था. शिविर में सिर्फ पेंशनों के फॉर्म जमा किए गए. दूरदराज से आए दिव्यांग और वृद्ध प्रमाण-पत्र बनाने के लिए इंतजार करते रहे, लेकिन यहां पर कोई भी कार्य नहीं हुआ. ऐसे में बीडीसी सदस्य ने इस बात को क्षेत्र पंचायत की बैठक में रखने की बात कही है. वहीं, जिला समाज कल्याण विभाग से आए एक कर्मचारी ने बताया कि यहां पर विभागीय कम्प्यूटर और अन्य अभिलेख नहीं हैं, जिसके कारण इन लोगों की पेंशन नहीं आ रही है.

समाज कल्याण विभाग के शिविर में हुई खानापूर्ति

वहीं, ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने अधिकारियों की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की हीलाहवाली किसी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करने के साथ ही दोबारा से शिविर लगाने की बात कही है. जबकि, शिविर में खंड विकास अधिकारी आरसी नौटियाल, तहसीलदार ललित मोहन तिवाड़ी, एसएस दरियाल, राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका, उत्तराखंड के इस जिले में होने जा रही भर्ती रैली

दूरस्थ क्षेत्र सिमायल के मोहन सिंह ने बताया कि अपने पुत्र को लेकर दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाने के लिए आया था, जिसके लिए वो हजार रुपये में जीप बुक करवाकर यहां आए थे, लेकिन एक बजे तक यहां पर कोई भी डॉक्टर नहीं था. मौजूद अधिकारी अब जिले में आकर प्रमाण-पत्र बनाने की बात कर रहे हैं. वहीं, पांखू, पुरानाथल, कांडे किरोली आदि क्षेत्रों से लोग दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाने और फॉर्म भरने के बाद भी पेंशन न आने की जानकारी लेने शिविर में पहुंचे थे. इस मौके पर डीएम ने शिविर के दौरान विकास खंड के सभी विभाग से अपने स्टॉल लगाकर वहां पर लोगों को जानकारी देने के आदेश दिया था.

Last Updated : Jan 16, 2020, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details