पिथौरागढ़:जिले के आर्मी पब्लिक स्कूल में एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शुरू हो गया है. दस दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन कैंप कमांडेंट कर्नल पराग पांडे ने किया. शिविर में 80 यूके एनसीसी बटालियन के 600 कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं. एनसीसी कैंप के दौरान छात्रों को एकता, अनुशासन और सद्भावना का पाठ पढ़ाया जाएगा. साथ ही उन्हें एनसीसी के लक्ष्य और उद्देश्यों से रूबरू भी करवाया जाएगा.
बता दें कि आर्मी पब्लिक स्कूल में चल रहे एनसीसी प्रशिक्षण में कैडेट्स को दैनिक जीवन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी जा रही है. प्रशिक्षण में प्राकृतिक आपदा और आपातकाल से निपटने के साथ ही फैमिली प्लानिंग और सेल्फ अवेयरनैस की भी ट्रेनिंग दी जाएगी.