उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में 85 घंटों से NH-125 बंद, सीमांत इलाकों की सप्लाई बाधित - सीमांत इलाकों की लाइफलाइन बाधित

पिथौरागढ़ में भारी बारिश से मलबा और नदियों से कटान हुआ है, जिसके चलते बॉर्डर पर रहे लोगों की लाइफलाइन बंद पड़ी है. वहीं खतरे की जद में आए परिवारों को शिफ्ट किया गया है.

highway closed
हाईवे बंद

By

Published : Jun 19, 2021, 8:01 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 8:14 PM IST

पिथौरागढ़: जिले की लाइफलाइन कहा जाने वाला नेशनल हाईवे 125 पिछले 85 घंटों से बंद पड़ा हुआ है. पिथौरागढ़ में लगातार बारिश होने से हाईवे पर जगह-जगह मलबा गिर रहा है, जिसके चलते हाईवे खोलने में खासा दिक्कत आ रही है. बॉर्डर को जोड़ने वाले हाईवे बंद होने से सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं. वहीं जनपद में पिछले चार दिनों से जरूरी चीजों की सप्लाई ठप हो गयी है.

चीन और नेपाल बॉर्डर से सटे पिथौरागढ़ जिले को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 125 पिछले चार दिनों से बंद पड़ा है. दिल्ली बैंड, चुपकोट बैंड और वल्दिया द्वार के पास पहाड़ा लगातार दरक रहे हैं. बीते चार दिनों से हाइवे बंद होने से सैकड़ों लोग भूखे-प्यासे जंगलों के बीच फंसे हुए हैं. लोगों के पास रास्ता खुलने का इंतजार करने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है.

पिथौरागढ़ में 85 घंटों से NH-125 बंद.

पढ़ें-पिथौरागढ़ में काली नदी ने डुबाया खतरे का निशान, याद आ रही 2013 की आपदा

कार्यदायी संस्था एनएचएआई मार्ग को खोलने में जुटी हुई है. लेकिन बारिश के कारण भूस्खलन होने से हाईवे नहीं खुल पा रहा है. ऑलवेदर रोड में बनने के दौरान हाईवे पर दर्जनों प्रोन एरिया बन गए हैं, जो खतरे का सबब बन हुए हैं. एनएचएआई के सहायक अधिशासी अभियंता दिनेश गिरीराज ने बताया कि मशीनों के जरिए मलबा हटाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कुछ एरिया ऐसे भी जहां मलबा हटाते ही पहाड़ी से अधिक बोल्डर और मलबा गिर रहा है.

बारिश से हुआ भारी नुकसान, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश के चलते कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ है. बारिश से हुए नुकसान को लेकर पिथौरागढ़ जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. लगातार भारी वर्षा से जिले की नदियों में जल स्तर बढ़ने से नदी किनारे रह रहे लोगों को स्थानीय प्रशासन और पुलिस के माध्यम से सूचित किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अलर्ट रहते हुए किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने हेतु तैयार रहने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

तहसील धारचूला के घटखोला में काली नदी से हो रहे कटाव को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी धारचूला को तत्काल सिंचाई विभाग के माध्यम से सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें-72 घंटे से पिथौरागढ़ की लाइफ लाइन बंद, चीन और नेपाल सीमा का संपर्क भी कटा

खतरे की जद में आए परिवारों को किया जा रहा शिफ्ट

तहसील बंगापानी के तल्ला घरुड़ी में 8 मकान खतरे की जद में आ गए हैं. उन परिवारों के कुल 26 सदस्यों को मल्ला घरुडी के प्राथमिक विद्यालय एवं अन्य सुरक्षित स्थान में शिफ्ट किया गया है. लुमती के 2 परिवार के 8 सदस्यों को जीआईसी बरम में शिफ्ट किया गया है. तहसील मुनस्यारी के ग्राम धापा के 11 परिवारों के 55 सदस्यों को विद्यालय, पंचायत भवन इत्यादि में सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट किया है.

Last Updated : Jun 19, 2021, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details