पिथौरागढ़:जिले में थरकोट झील के निर्माण की तैयारियां तेज हो गई हैं. कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग ने प्रभावितों को मुआवजा देने की कार्य शुरू कर दिया है. इसके बाद झील का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
बता दें कि नाबार्ड की ओर से थरकोट झील के निर्माण के लिए 29 करोड़ की धनराशि दी जानी है. झील के निर्माण से यहां पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा. वहीं, झील के जरिए नगर क्षेत्र को पेयजल की आपूर्ति भी की जाएगी.
थरकोट झील के निर्माण की तैयारियां हुई तेज. यह भी पढ़ें:खतरे के निशान से 1 मीटर नीचे बह रही अलकनंदा, नदी में समाया घाट
दरअसल, डेढ़ दशक से प्रस्तावित थरकोट झील के निर्माण को वर्तमान सरकार ने अब हरी झंडी दिखा दी है. झील के निर्माण के लिए नाबार्ड ने 20 लाख का टोकन मनी भी जारी कर दिया है. साथ ही कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग ने निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली है. इसके साथ ही सिंचाई विभाग ने प्रभावितों को मुआवजे देने के लिए सरकार से 4.5 करोड़ की धनराशि की डिमांड की है.
यह भी पढ़ें:धीरे-धीरे परवान चढ़ रही होम स्टे योजना, बहुरेंगे सीमांत गांव के दिन
वहीं, थरकोट झील निर्माण क्षेत्र ऑलवेदर सड़क निर्माण के चलते मलबे से पटा हुआ है. ऑलवेदर सड़क की कार्यदायी संस्था एनएचएआई ने झील के निर्माण क्षेत्र में भारी मात्रा में मलबा डाल दिया है. डीएम से नोटिस मिलने के बाद भी एनएचएआई ने मलबा निस्तारण का काम नहीं किया जा रहा है.