पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ की मुनस्यारी तहसील में आज सुबह तहसीलदार मोहन सिंह बिष्ट की करंट लगने से मौत हो गई. मोहन सिंह बिष्ट घर की छत की सफाई करते वक्त बिजली के तार की चपेट में आ गए. करंट लगने के बाद तहसीलदार मोहन सिंह बिष्ट को मुनस्यारी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मुनस्यारी तहसील में 41 वर्षीय मोहन सिंह बिष्ट ने कुछ समय पहले ही तहसीलदार के पद पर ज्वाइनिंग ली थी. मोहन सिंह बिष्ट आज सुबह अपने घर की छत को साफ कर रहे थे. तभी वे 1100 केवीए लाइन की चपेट में आ गये.
तहसीलदार मोहन सिंह बिष्ट की करंट लगने से मौत पढ़ें:हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का जल्द होगा IDPL में उत्पादन, केंद्रीय मंत्री निशंक ने की पहल
घटना के वक्त पास ही मौजूद पुलिस के जवान ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद से ही परिवार में मातम पसरा हुआ है.
मोहन सिंह का हल्द्वानी की नवाबी रोड स्थित कलावती कॉलोनी में घर है. यहां उनका परिवार रहता है. उनकी पत्नी बिन्दुखत्ता में प्राइमरी स्कूल की टीचर हैं. मोहन सिंह बिष्ट एनटी 2016 बैच के पास आउट थे. उन्होंने 20 फरवरी 2020 को ही मुनस्यारी तहसील में ट्रेनिंग के बाद तहसीलदार का चार्ज संभाला था.