उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जरूरतमंदों लोगों के लिए आगे आई नगर पालिका, बनाएगी कोविड केयर सेंटर - कोरोना मरीजों की हर सभंव मदद करेगी नगर पालिका

नगर पालिका कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सौ बेड का कोविड केयर सेंटर बनाकर हेल्थ डिपार्टमेंट को देगा. साथ ही शहर के कोविड पीड़ित परिवारों के लिए फ्री में भोजन भी पहुंचाया जाएगा.

pithoragarh
नगरपालिका जरूरतमंदों की मदद के लिए आई आगे

By

Published : May 11, 2021, 9:29 AM IST

पिथौरागढ़:प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. पिथौरागढ़ में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए नगरपालिका आगे आईं है .पालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत ने सभी सभासदों के साथ मिलकर तय किया है कि सौ बेड का कोविड केयर सेंटर बनाकर हेल्थ डिपार्टमेंट को दिया जाएगा. कोरोना मरीजों के तीमारदारों के लिए मुफ्त में रैन बसेरों में रहने का इंतजाम किया जाएगा. शहर के कोविड पीड़ित परिवारों के लिए फ्री में भोजन भी पहुंचाया जाएगा.सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में कोरोना के हाहाकार के बीच नगरपालिका ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया हैं.

पिथौरागढ़ नगरपालिका जरूरतमंदों की मदद के लिए आई आगे

नगरपालिका बोर्ड की बैठक में 100 बैड का नया कोविड केयर सेंटर बनाने का फैसला लिया है. नगरपालिका द्वारा बनाये जा रहे बैंकट हॉल को रैन बसेरे में तब्दील करने का फैसला लिया है ताकि सीमांत क्षेत्रों से आ रहे कोविड मरीजों के तीमारदारों के रहने के लिए उचित व्यवस्था हो सकें.

पढ़ें:सिटी स्कैन कराने जा रहे हैं तो ना हो ओवर रेट के शिकार, जानें सही शुल्क

नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत ने बताया कि कोरोना पीड़ित परिवारों और जरूरतमंदों के लिए के लिए भोजन की व्यवस्था का इंतजाम भी किया जाएगा. नगर क्षेत्र को लगातार सैनिटाइज भी किया जा रहा है. नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि कोरोनाकाल में किसी भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के किसी भी जरूरतमंद को मदद की आवश्यकता पड़ती है तो नगरपालिका पूरी तरह तत्पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details