उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: सार्वजनिक स्थानों पर लगाई गई पैडल हैंडवॉश मशीन - पिथौरागढ़ हिंदी समाचार

पिथौरागढ़ में नगरपालिका की ओर से शहर के सभी सार्वजनिक स्थानों पर पैडल हैंडवॉश मशीन लगवाई गई है. लोग इस मशीन को बिना छुए हाथ धुल सकते हैं.

pithoragarh corona virus
नगरपालिका से लगवाई गई हैंडवॉश मशीन

By

Published : Apr 29, 2020, 4:04 PM IST

पिथौरागढ़:कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन की ओर से हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पिथौरागढ़ में नगरपालिका प्रशासन की ओर से शहर के सार्वजनिक स्थानों पर पैडल हैंडवॉश मशीन लगाई गई है, जिससे लोग इस मशीन को बिना छुए अपने हाथ आसानी से धो सकते हैं.

दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगरपालिका ने जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, नगर पालिका और कलेक्ट्रेट परिसर में पैडल हैंडवाश मशीन लगाई है, जिसमें पानी और साबुन पैडल की सहयता से बाहर निकलता है. लोग इस मशीन को बिना छुए आसानी से हाथ साफ कर सकते हैं. वहीं, नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत ने बताया कि, ये मशीन काफी कम लागत से बनाई गई है. सबसे खास बात ये है, कि इस मशीन को नगरपालिका द्वारा ही तैयार किया गया है.

नगरपालिका से लगवाई गई हैंडवॉश मशीन

ये भी पढ़ें: बुधवार सुबह तय मुहूर्त पर खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, जानिए सरकार की विशेष तैयारियां

वहीं नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत का कहना है, कि सार्वजनिक स्थानों पर आने वाले लोग अभी तक नल की टोंटी को छू कर हाथ धोते थे, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ था. लेकिन जो नई मशीनें लगाई गई हैं, वो पूरी तरह से संक्रमण मुक्त हैं. वहीं, जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने नगरपालिका की इस पहल की काफी सराहना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details