पिथौरागढ़:कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन की ओर से हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पिथौरागढ़ में नगरपालिका प्रशासन की ओर से शहर के सार्वजनिक स्थानों पर पैडल हैंडवॉश मशीन लगाई गई है, जिससे लोग इस मशीन को बिना छुए अपने हाथ आसानी से धो सकते हैं.
दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगरपालिका ने जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, नगर पालिका और कलेक्ट्रेट परिसर में पैडल हैंडवाश मशीन लगाई है, जिसमें पानी और साबुन पैडल की सहयता से बाहर निकलता है. लोग इस मशीन को बिना छुए आसानी से हाथ साफ कर सकते हैं. वहीं, नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत ने बताया कि, ये मशीन काफी कम लागत से बनाई गई है. सबसे खास बात ये है, कि इस मशीन को नगरपालिका द्वारा ही तैयार किया गया है.