उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, सैकड़ों लोगों ने उठाया शिविर का लाभ - Berinag Development Block Office

बेरीनाग में समाज कल्याण विभाग के द्वारा विकास खंड कार्यालय में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को विभिन्न विभागों की जानकारी दी गई.

berinag news
berinag news

By

Published : Jan 20, 2021, 10:20 PM IST

बेरीनागः समाज कल्याण विभाग के द्वारा विकास खंड कार्यालय में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाने के साथ ही विभागों की जानकारी दी गई.

बता दें कि शिविर में कार्य हेतु विकास खंड मुख्यालय में सुबह से ही दूरदराज क्षेत्रों से आए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. शिविर में विधवा, दिव्यांग, वृद्धावस्था, बीपीएल क्रमांक, आय प्रमाण-पत्र सहित विभिन्न प्रमाण-पत्र बनाए गए. वहीं, शिविर में विधायक मीना गंगोला और दर्जा राज्य मंत्री फकीर राम टम्टा भी पहुंचे.

उन्होंने शिविर में पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर समस्याओं का निस्तारण किया. इस दौरान लोगों को राज्य सरकार और केन्द्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी. साथ ही योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. वहीं शिविर में वृद्धा, विधवा, किसान पेंशन के पांच दर्जन मामलों का निस्तारण किया गया. दिव्यांग पेंशन के आवेदन 48, विवाह के 18, बीपीएल क्रमांक के 32, आय प्रमाण पत्र के 28, दिव्यांग प्रमाण पत्र के 60 सहित विभिन्न प्रमाण पत्र जारी किए गए. इसके साथ ही एनएचपीसी के द्वारा कृत्रिम अंग के लिए 70 लोगों के आवेदन फार्म भरवाए गए. वहीं उद्यान्न विभाग के द्वारा फल एवं सब्जी के बीज वितरित किए गए.

ये भी पढ़ेंःचीन सीमा से सटे लास्पा गांव में शुरू हुई वाई-फाई सेवा, BRO ने रचा इतिहास

पहली बार विकास खंड में जारी हुए दिव्यांग प्रमाण-पत्र

समाज कल्याण विभाग के द्वारा हर वर्ष विकास खंड में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाता है, लेकिन शिविर में कभी दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी नहीं हुए. पिछले वर्षों में शिविर में कई बार लोगों ने इस शिविर को लेकर कई सवाल भी खड़े किए थे. लेकिन इस बार लगे बहुउद्देशीय शिविर में विकास खंड के 60 दिव्यांगों के प्रमाण पत्र जारी हुए. प्रमाण पत्र जारी होने के बाद दिव्यांगों और उनके परिजनों ने सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का आभार जताया.

वहीं, कई दिव्यांगों को डोली और कुर्सी में बैठाकर उनके परिजन कार्यालय पहुंचे थे. इस दौरान डाक्टरों ने दिव्यांगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया. वहीं डाक्टरों की टीम की विभिन्न संगठनों ने सरहाना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details