बेरीनागः समाज कल्याण विभाग के द्वारा विकास खंड कार्यालय में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाने के साथ ही विभागों की जानकारी दी गई.
बता दें कि शिविर में कार्य हेतु विकास खंड मुख्यालय में सुबह से ही दूरदराज क्षेत्रों से आए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. शिविर में विधवा, दिव्यांग, वृद्धावस्था, बीपीएल क्रमांक, आय प्रमाण-पत्र सहित विभिन्न प्रमाण-पत्र बनाए गए. वहीं, शिविर में विधायक मीना गंगोला और दर्जा राज्य मंत्री फकीर राम टम्टा भी पहुंचे.
उन्होंने शिविर में पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर समस्याओं का निस्तारण किया. इस दौरान लोगों को राज्य सरकार और केन्द्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी. साथ ही योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. वहीं शिविर में वृद्धा, विधवा, किसान पेंशन के पांच दर्जन मामलों का निस्तारण किया गया. दिव्यांग पेंशन के आवेदन 48, विवाह के 18, बीपीएल क्रमांक के 32, आय प्रमाण पत्र के 28, दिव्यांग प्रमाण पत्र के 60 सहित विभिन्न प्रमाण पत्र जारी किए गए. इसके साथ ही एनएचपीसी के द्वारा कृत्रिम अंग के लिए 70 लोगों के आवेदन फार्म भरवाए गए. वहीं उद्यान्न विभाग के द्वारा फल एवं सब्जी के बीज वितरित किए गए.