उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, ग्रामीणों की समस्याओं का किया गया समाधान - बेरीनाग हिंदी समाचार

समाज कल्याण विभाग की ओर से विकास खंड गंगोलीहाट कार्यालय में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में उपस्थित विभागों की ओर से ग्रामीणों को विभिन्न बहुउद्देशीय योजनाओं से रूबरू कराया गया. साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान भी किया गया.

berinag
बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

By

Published : Jan 19, 2021, 7:47 AM IST

बेरीनाग: विकास खंड गंगोलीहाट कार्यालय में जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे के आदेश पर समाज कल्याण विभाग की ओर से बीते दिन बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन विधायक मीना गंगोला ने किया, जिसमें विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल लगाकर विभागों के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई. वहीं, मौके पर ही कई समस्याओं का निस्तारण किया गया.

शिविर में ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना गया और मौके पर निपटाया गया. अधिकारियों को ग्रामीणों की हर छोटी-छोटी समस्याओं को गांव स्तर पर ही समाधान करने को कहा गया है. इस दौरान राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई. शिविर में वृद्धावस्था पेंशन 40, विधवा पेंशन आवदेन पत्र का निस्तारण 35, दिव्यांग पेंशन आवेदन 55, BPL क्रमांक प्रमाण पत्र 90, दिव्यांग प्रमाण-पत्र 27 सहित विभिन्न प्रमाण पत्र जारी किये गए.

ये भी पढ़ें:PM के "वोकल फॉर लोकल" को अपनाएगी उत्तराखंड पुलिस, मेस में मिलेगी मंडुवे की रोटी-झंगोरे की खीर

इस दौरान शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को विभागों की ओर से चलाई जा रही विभिन्न बहुउद्देशीय योजनाओं की जानकारी दी गई. वहीं, इस मौके पर दर्जा राज्य मंत्री पकीर राम टम्टा, ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगोला, SDM बीएस फोनिया और जिला समाज कल्याण अधिकारी दलीप कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details