उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदीप टम्टा ने उठाया कनेक्टिविटी का मुद्दा, टनकपुर-जौलजीबी सड़क और रेललाइन पर केंद्र को घेरा - mp pradeep tamta

कांग्रेस से राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने चीन और नेपाल से लगे पिथौरागढ़ जिले में सड़क और रेल कनेक्टिविटी को लेकर केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधा है.

pithoragarh.
कनेक्टिविटी का मुद्दा उठाया

By

Published : Jul 7, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 8:25 PM IST

पिथौरागढ़:चीन के साथ जारी विवाद के बीच कांग्रेस से राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने बॉर्डर इलाकों में कनेक्टिविटी का मुद्दा उठाया है. सांसद का कहना है कि यूपीए के दौर में टनकपुर-जौलजीबी सड़क को हरी झंडी मिली थी. लेकिन बीते 7 सालों में इस रोड में कोई काम नही हो पाया है, जबकि सामरिक महत्व की इस सड़क के बनने से लिपुलेख तक की दूरी 100 किलोमीटर कम हो जाएगी. साथ ही सांसद ने टनकपुर-जौलजीबी रेल लाइन को भी जल्द बनाने की मांग की है.

प्रदीप टम्टा ने उठाया कनेक्टिविटी का मुद्दा.

कांग्रेस से राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने चीन और नेपाल से लगे पिथौरागढ़ जिले में सड़क और रेल कनेक्टिविटी को लेकर केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधा है. पिथौरागढ़ दौरे पर पहुंचे प्रदीप टम्टा का कहना कि केंद्र की भाजपा सरकार ने सामरिक नजरिये से महत्वपूर्ण टनकपुर-जौलजीबी सड़क और टनकपुर-जौलजीबी रेललाइन परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है.

पढ़ें:रामनगर: नाले में उफान और खतरे में जान, महंगी पड़ेगी जल्दबाजी

जबकि, यूपीए सरकार ने इन दोनों महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को आगे बढ़ाने का काम किया था. टम्टा ने कहा कि अगर सरकार देश सुरक्षा को लेकर वाकई में गंभीर है तो उसे दोनों बंद पड़ी परियोजनाओं को आगे बढ़ाना चाहिए. ताकि सीमाओं पर बेहतर कनेक्टिविटी होने के साथ ही सीमांत के लोगों को भी इसका लाभ मिल सके.

Last Updated : Jul 7, 2020, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details