उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सांसद अजय टम्टा ने ली जिला निगरानी समिति की बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

पिथौरागढ़ विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की एक बैठक आहूत की गई. बैठक की अध्यक्षता सांसद अजय टम्टा ने की. इस दौरान सांसद अजय टम्टा ने सभी केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की.

pithoragarh
जिला निगरानी समिति की बैठक

By

Published : Feb 23, 2021, 10:06 AM IST

पिथौरागढ़:सांसद अजय टम्टा ने पिथौरागढ़ में जिला निगरानी समिति की बैठक ली. इस दौरान सांसद ने सभी विभागों द्वारा चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. सांसद टम्टा ने सुस्त चाल से चलने वाले विभागों को काम में तेजी लाने को भी कहा. खासकर पीएमजीएसवाई की सड़कों को निर्धारित समय के भीतर बनाने के निर्देश दिए.

जिला निगरानी समिति की बैठक

पिथौरागढ़ विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की एक बैठक आहूत की गई. बैठक की अध्यक्षता सांसद अजय टम्टा ने की. इस दौरान सांसद अजय टम्टा ने सभी केंद्र पोषित योजनाओं जैसे मनरेगा, दीनदयाल अंत्योदय योजना, ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण शहरी आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, स्वास्थ्य मिशन और सर्व शिक्षा अभियान योजनाओं की विभागवार समीक्षा की और योजनाओं से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

ये भी पढ़ें: LBS अकादमी में बोले केरल के राज्यपाल, अफसर साकार करेंगे न्यू इंडिया का सपना

वहीं, सांसद अजय टम्टा ने मुख्य रूप से युवाओं को स्वरोजगार से जोड़े जाने संबंधित सभी विभागों को समन्वय बनाते हुए कार्य करने और अधिक से अधिक युवाओं को योजना का लाभ दिए जाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने पर्यटन, कृषि, उद्यान और पशुपालन विभाग को भी प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details