बेरीनाग: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग में मोदी @20 कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की. महाविद्यालय के स्टाफ और भाजपा कार्यकर्ताओं ने अजय टम्टा का भव्य स्वागत किया. इस दौरान अजय टम्टा ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. साथ ही मोदी@20 पुस्तक का विमोचन भी किया.
बेरीनाग में मोदी@20 कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ - released a book related to PM Modi in Berinag
बेरीनाग में मोदी @20कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने शिरकत की. इस दौरान अजय टम्टा ने कहा देश पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार आगे बढ़ रहा है.
इस दौरान सांसद अजय टम्टा(MP Ajay Tamta) ने गोष्ठी को भी संबोधित किया. सांसद अजय टम्टा ने कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड सहित पूरे प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों का उल्लेख किया. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के अंदर कार्य हुए है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में शक्तिशाली, गौरवशाली एवं समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है. साथ ही उन्होंने कहा वर्ष 2014 से दुनिया भर के देशों में भारत की एक नई पहचान बन गई है.
इस मौके पर स्थानीय विधायक फकीर राम ने प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही उनके फैसलों को ऐतिहासिक बताया. इस अवसर पर प्राचार्य प्रो सीडी सूठा ने महाविद्यालय में पीजी ब्लाक पार्किंग सहित विभिन्न समस्याओं को रखा.