पिथौरागढ़: बीती 8 मई को केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इंडो-चाइना बॉर्डर को जोड़ने वाली लाइफलाइन लिपुलेख सड़क का उद्घाटन किया था. इस तरह भारत-चीन सीमा से सटे व्यास घाटी के 7 गांव आजादी के सात दशक बाद लाइफलाइन से तो जुड़ गये, लेकिन ये उनके लिए किसी अभिशाप से कम नहीं है. एक तरफ सीमांत क्षेत्र के प्रहरियों के लिए ये सड़क किसी वरदान से कम नहीं है. मगर इस क्षेत्र के करीब 3000 परिवार ऐसे भी हैं, जिनका दाना-पानी सड़क बनने से पूरी तरह छिन गया है.
व्यास घाटी में ढुलाई का काम करने वाले और धारचूला क्षेत्र के हजारों पौनी-पोटर्स अब रोजी-रोटी को मोहताज नजर आ रहे हैं. सड़क बनने से प्रभावित परिवार मदद के लिए सरकार की ओर टकटकी लगाये देख रहे हैं.
पिथौरागढ़ में चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क लिपुलेख तक बनकर तैयार हो गयी है. सड़क बनने से भले ही व्यास घाटी के 7 गांव मुख्यधारा से जुड़ गये हों, मगर धारचूला क्षेत्र के करीब 3000 परिवारों को इस विकास की बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है. सीमांत क्षेत्र में ढुलाई का काम करने वालों के साथ ही कैलाश मानसरोवर यात्रा और भारत-चीन व्यापार में शिरकत करने वाले हजारों पौनी-पोटर्स परिवार अब दो जून की रोटी को मोहताज हो गये हैं.