उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी के बाद पत्नी मानने से किया इंकार, फिर वो हुआ जो युवती ने सपने में भी नहीं सोचा - क्राइम न्यूज

डीडीहाट क्षेत्र की एक युवती ने पटवारी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

molestation in pithoragarh, पिथौरागढ़ में दुष्कर्म
पटवारी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज

By

Published : Dec 4, 2019, 9:00 PM IST

पिथौरागढ़: अल्मोड़ा के भनौली में तैनात पटवारी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. पीड़िता ने पिथौरागढ़ थाने में पटवारी चमन कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. आरोपी चमन पटवारी बनने से पहले डीडीहाट पुलिस में कॉस्टेबल भी रह चुका है. आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर उसका जबरन गर्भपात भी कराया. साथ ही आरोपी दूसरी युवती से शादी करने वाला था. पुलिस ने दुष्कर्म सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता ने बताया कि डीडीहाट में रहने के दौरान वो साल 2011 में चमन के संपर्क में आई थी, जिसके बाद चमन ने इसी साल 27 नवम्बर को उसके साथ मंदिर में शादी भी की. लेकिन, शादी के तुंरत बाद ही वो उसे पत्नी मानने से साफ इंकार करने लगा. पुलिस ने आरोपी चमन के खिलाफ दुष्कर्म सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी चमन जसपुर का रहने वाला है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है.

पटवारी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज

ये भी पढ़ें:दून अस्पताल में बनेगा अत्याधुनिक पोस्टमार्टम हाउस और मोर्चरी

युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपी चमन कुमार ने उसका जबरन गर्भपात भी करवाया है. युवती का कहना है कि उन्होंने 27 नवंबर को उल्का देवी मंदिर में शादी की. साथ ही इसका लिखित वैवाहित पत्र भी बनाया है. शादी करने के बाद जब आरोपी घर गया तो युवती को खबर मिली कि चमन सात दिसंबर को काशीपुर निवासी युवती से शादी करने वाला है. युवती शादी रुकवाने के लिए जसपुर भी गई, लेकिन पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की, जिसके बाद युवती ने पिथौरागढ़ थाने में आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि वो सभी पहलुओं से जांच कर दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details