पिथौरागढ़: अल्मोड़ा के भनौली में तैनात पटवारी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. पीड़िता ने पिथौरागढ़ थाने में पटवारी चमन कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. आरोपी चमन पटवारी बनने से पहले डीडीहाट पुलिस में कॉस्टेबल भी रह चुका है. आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर उसका जबरन गर्भपात भी कराया. साथ ही आरोपी दूसरी युवती से शादी करने वाला था. पुलिस ने दुष्कर्म सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता ने बताया कि डीडीहाट में रहने के दौरान वो साल 2011 में चमन के संपर्क में आई थी, जिसके बाद चमन ने इसी साल 27 नवम्बर को उसके साथ मंदिर में शादी भी की. लेकिन, शादी के तुंरत बाद ही वो उसे पत्नी मानने से साफ इंकार करने लगा. पुलिस ने आरोपी चमन के खिलाफ दुष्कर्म सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी चमन जसपुर का रहने वाला है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है.