बेरीनाग: नगर पंचायत बेरीनाग की बोर्ड बैठक अध्यक्ष हेम पंत की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें विधायक मीना गंगोला बतौर मुख्यअतिथि मौजूद रहीं. बैठक में विधायक ने नगर पंचायत में किये गये कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही विकास कार्यों पर चर्चा की. साथ ही विकास कार्यों के मदों में खर्च की गयी धनराशि की जानकारी ली. बैठक में सभासदों ने पात्र व्यक्तियों के आवासों के लिए आई धनराशि नगर पंचायत के अधिकारियों द्वारा सरकार को वापस किये जाने की शिकायत की, जिस पर विधायक ने नाराजगी जाहिर की.
बैठक में विधायक मीना गंगोला ने धनराशि वापस किए जाने पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही आगमी विधानसभा सत्र में इस मामले को उठाने की बात कही. उन्होंने अधिशासी अधिकारी के द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों को भी सही जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में किये जा रहे कार्यों की जांच करने के साथ नगर पंचायत बनने से पहले खरीदे गये स्ट्रीट लाइट खराब होने का कारण पूछा तो अधिकारी स्पष्ट जबाब नहीं दे पाए. जिस पर विधायक ने इसकी जांच उच्च स्तरीय कमेटी से करवाने की बात कही.