उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आवासों की धनराशि वापस भेजने पर MLA नाराज, अफसरों को लगाई डांट - Gangolihat MLA News

बैठक में विधायक ने नगर पंचायत में किये गये कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही विकास कार्यों पर चर्चा की. साथ ही विकास कार्यों के मदों में खर्च की गयी धनराशि की जानकारी ली. विधायक को जब पता चला कि पात्र व्यक्तियों के आवासों के लिये आई धनराशि वापस हो गई तो उन्होंने अफसरों को फटकार लगाई.

Berinag news
आवासों की धनराशि वापस भेजने पर विधायक ने जताई नाराजगी.

By

Published : Sep 16, 2020, 2:22 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 2:52 PM IST

बेरीनाग: नगर पंचायत बेरीनाग की बोर्ड बैठक अध्यक्ष हेम पंत की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें विधायक मीना गंगोला बतौर मुख्यअतिथि मौजूद रहीं. बैठक में विधायक ने नगर पंचायत में किये गये कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही विकास कार्यों पर चर्चा की. साथ ही विकास कार्यों के मदों में खर्च की गयी धनराशि की जानकारी ली. बैठक में सभासदों ने पात्र व्यक्तियों के आवासों के लिए आई धनराशि नगर पंचायत के अधिकारियों द्वारा सरकार को वापस किये जाने की शिकायत की, जिस पर विधायक ने नाराजगी जाहिर की.

आवासों की धनराशि वापस भेजने पर MLA नाराज.

बैठक में विधायक मीना गंगोला ने धनराशि वापस किए जाने पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही आगमी विधानसभा सत्र में इस मामले को उठाने की बात कही. उन्होंने अधिशासी अधिकारी के द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों को भी सही जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में किये जा रहे कार्यों की जांच करने के साथ नगर पंचायत बनने से पहले खरीदे गये स्ट्रीट लाइट खराब होने का कारण पूछा तो अधिकारी स्पष्ट जबाब नहीं दे पाए. जिस पर विधायक ने इसकी जांच उच्च स्तरीय कमेटी से करवाने की बात कही.

पढ़ें-लोकसभा ने संसद सदस्य वेतन, भत्ता और पेंशन संशोधन विधेयक को मंजूरी दी

इस दौरान सभासदों ने नगर पंचायत में बजट न होने के कारण विकास कार्यों के धीमी गति से होने और वार्ड में परेशानी से अवगत कराया. नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने नगर क्षेत्र की जनसंख्या को देखते हुए नगर पालिका बनाने का प्रस्ताव रखा. जिस पर विधायक ने शासन स्तर पर वार्ता करने का भरोसा दिया और नगर पंचायत के भवन का प्रस्ताव बनाकर शासन में भेजने और एक अतिरिक्त सभागार बनाने की मांग की. इस दौरान विधायक ने कहा कि नगर के विकास में धन की कमी नहीं होने दी जायेगी. बेरीनाग में पर्यटन को बढ़ावा देने का कार्य किया जाएगा.

Last Updated : Sep 16, 2020, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details