उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वायरल वीडियो पर विधायक माहरा की सफाई, बोले- सब विपक्ष की साजिश - वायरल वीडियो मामले में विधायक माहरा की सफाई

रानीखेत विधायक करन माहरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक उन्हें सड़क निर्माण का वादा याद दिलाता नजर आ रहा है, जिस पर माहरा आग बबूला हो गए. अब इस मामले में उन्होंने सफाई देते हुए इसे विपक्ष की साजिश बताया है.

विधायक माहरा

By

Published : Nov 20, 2019, 3:38 PM IST

पिथौरागढ़: विधायक करन माहरा के कथित वीडियो को लेकर सियासत चरम पर है. अब इस मामले में उन्होंने सफाई देते हुए इसे साजिश बताया है. विधायक और विपक्ष के उपनेता करन माहरा का कहना है कि उनके खिलाफ साजिशन वीडियो बनाया गया है. माहरा ने इसके पीछे विरोधियों का हाथ बताया. उनका कहना है कि वायरल वीडियो में उनके साथ हुई अभद्रता का हिस्सा काटा गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस महाविद्यालय की सड़क को लेकर वीडियो जारी किया गया है उस महाविद्यालय को वो 25 लाख की धनराशि विधायक निधि से दे चुके हैं.

वायरल वीडियो मामले में विधायक माहरा की सफाई.

रानीखेत विधायक करन माहरा इन दिनों पिथौरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार में पहुंचे हैं. माहरा का जो वीडियो चर्चाओं में है, उसमें विधायक एक छात्र नेता पर आग बबूला होकर काफी सख्त लहजे में उसे डांटते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद विधायक ने इसे विरोधी तत्वों की साजिश करार दिया है.

यह भी पढ़ेंः वादा याद दिलाने पर भड़के कांग्रेसी विधायक का VIDEO वायरल, कहा- मुझे मत सिखाओ राजनीति

माहरा का कहना है कि महाविद्यालय में प्रवेश करते ही विरोधी तत्वों द्वारा उनके साथ अभद्रता की गई थी, मगर वो हिस्सा वायरल वीडियो से काट दिया गया है. उन्होंने महाविद्यालय के विकास के लिए 25 लाख रुपये दिए हैं, बावजूद कुछ लोग उनके खिलाफ साजिशन माहौल बना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details