उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क निर्माण पर घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने पर बिफरीं विधायक, कहा- होगी जांच

विधायक मीना गंगोला लाॅकडाउन के बीच करोड़ों की लागत से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रहे बेलकोट-बिरतोला-पीपलतड़ मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान घटिया निर्माण कार्य होने पर विधायक बिफर पड़ीं. जिसके बाद उन्होंने डीएम से जांच करने को कहा.

सड़क निर्माण
सड़क निर्माण

By

Published : May 16, 2020, 6:15 PM IST

बेरीनागः सरकारी धन का दुरुपयोग किस तरह से निर्माण कार्यों में किया जा रहा है, ये खुद विधायक मीना गंगोला ने बिरतोला-बेलकोट-पीपलतड़ मार्ग में देखा. जिसके बाद विधायक बिफर पड़ीं और डीएम को जांच करने को कहा है.

दरअसल, गंगोलीहाट विधायक मीना गंगोला लाॅकडाउन के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों को राशन और मास्क वितरण करने पीपलतड़ क्षेत्र जा रही थीं. इस दौरान करोड़ों की लागत से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रहे बेलकोट-बिरतोला-पीपलतड़ मार्ग को भी देखा. जहां घटिया निर्माण कार्य देखने को मिला.

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है. जिससे पूर्व में बनाई दीवारें टूटने और सड़क निर्माण से नहर व पेयजल लाइन ध्वस्त हो गई है. कई बार विभाग से निर्माण कार्य को ठीक से करने की मांग कर चुके हैं. बावजूद विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

पढ़ें-मेरी भैंस को डंडा क्यों मारा? इसी बात पर दो पक्षों में भिड़ंत, 6 लोग घायल

वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के नाम पर इस मार्ग पर अवैध खनन किया जा रहा है. पहले भी तहसील प्रशासन और खनन विभाग के द्वारा अवैध खनन पर कई घन मीटर पत्थर व खनन में प्रयोग में लाए जा रहे वाहनों को भी सीज किया था. लेकिन, उसके बाद भी मार्ग पर अवैध खनन किया जा रहा है. जिस पर विधायक मीना गंगोला ने कहा कि वास्तव में सड़क के सोलिग में घटिया पत्थर बिछाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details