पिथौरागढ़:जौलजीबी-मुनस्यारी रोड के मुद्दे पर अब क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी ने कोर्ट जाने का ऐलान किया है. विधायक धामी ने बताया कि इस मुद्दे को पहले वो विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उठाएंगे. अगर सरकार कोई ठोस आश्वासन नहीं देती है तो वो उत्तराखंड हाईकोर्ट में एक याचिका दायर करेंगे.
दरअसल, मदकोट के पास करीब दो किलोमीटर की रोड को न तो बीआरओ अपना मानता है और न ही पीडब्ल्यूडी. इस इलाके में आपदा में बीआरओ की रोड टूट गई थी, जिसके बाद गांव के बीच से रास्ता काटा गया था, लेकिन इसका रख-रखाव नहीं हो पा रहा है.