पिथौरागढ़: धारचूला विधायक हरीश धामी ने विभागीय अधिकारियों के साथ आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान विधायक ने एसडीएम से खतरे की जद में आए घरों के विस्थापन की रिपोर्ट तैयार करने और आपदा राहत कार्यों के तेजी लाने के निर्देश दिए. वहीं, विधायक धामी ने सरकार से तत्काल हेली सेवा उपलब्ध कराने को कहा. जिससे राहत बचाव कार्य में तेजी लाई जा सके. उधर, पिथौरागढ़-टनकपुर एनएच हफ्ते भर से बंद है.
धारचूला के कांग्रेसी विधायक हरीश धामी ने बंगापानी तहसील के आपदाग्रस्त गोरीछाल क्षेत्र का दौरा किया. धामी ने घरुरी, मनकोट, लुमती, मोरी, बगीचा बगड क्षेत्रों का मुआयना किया और आपदा प्रभावितों का हालचाल जाना. इस दौरान विधायक धामी ने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश प्रशासन को निर्देश दिए. साथ ही ग्रीफ के अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़क खोलने को कहा.
ये भी पढ़ेंःभारी बारिश के बाद स्थितियां सामान्य करने में जुटा चमोली प्रशासन, 82 मोटर मार्ग अभी भी बंद
आपदा पीड़ितों के प्रति संवेदनशील हैं तो मदद करें सीएमः धामी
विधायक हरीश धामी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वो अपने संसाधनों से भी सड़कों को खुलवाएंगे. राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए धामी ने कहा कि अगर सरकार वाकई में आपदा पीड़ितों को लेकर संवेदनशील हैं तो सीएम को खुद धरातल पर आकर आपदा पीड़ितों को मदद देनी चाहिए.