उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: MLA हरीश धामी ने मोबाइल टावर के लिए BSNL को दिए 29 लाख - installation of mobile tower

मुनस्यारी तहसील के संचार विहीन समकोट क्षेत्र में जल्द ही मोबाइल टावर लग सकेंगे. क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने के लिए एमएलए हरीश धामी ने बीएसएनएल को 29 लाख रुपये की धनराशि अपनी विधायक निधि से दी है.

pithoragarh
पिथौरागढ़

By

Published : Sep 17, 2020, 2:00 PM IST

पिथौरागढ़:धारचूला के विधायक हरीश धामी ने समकोट में मोबाइल टावर स्थापित करने के लिए बीएसएनएल को 29 लाख रुपये की धनराशि दी है. असल में खराब हालत के चलते बीएसएनएल ने विधायक से धनराशि देने को कहा था. जिस पर विधायक ने मोबाइल टावर लगाने के लिए अपनी विधायक निधि से धनराशि बीएसएनएल की दी है. विधायक का कहना है कि अपने विधानसभा क्षेत्र के सीमांत क्षेत्रों को संचार से जोड़ने के लिए वो अपनी पूरी विधायक निधि देने को तैयार हैं.

पढ़ें:बाॅलीवुड गीतों के जरिए युद्ध जीतने का व्यर्थ प्रयास कर रहे चीनी सैनिक

मुनस्यारी तहसील के संचार विहीन समकोट क्षेत्र में जल्द ही मोबाइल टावर लग सकेंगे. क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने के लिए एमएलए हरीश धामी ने बीएसएनएल को 29 लाख रुपये की धनराशि अपनी विधायक निधि से दी है. वहीं, बीएसएनएल की खराब हालत को देखते हुए विधायक ने सिविल कार्यों के लिए धनराशि की जरूरत पड़ने पर विधायक निधि से अतिरिक्त धनराशि देने का एलान किया है. समकोट क्षेत्र में मोबाइल टावर लगने से आस-पास के कई गांवों के 4 हजार से अधिक आबादी संचार से जुड़ पाएगी. इन इलाकों में अभी तक लोगों को संचार से जुड़ने के लिए मुनस्यारी मुख्यालय पहुंचना पड़ता था. वहीं, विधायक निधि से 29 लाख रुपये मिलते ही बीएसएनएल ने समकोट क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details