पिथौरागढ़: धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने कोरोना से निपटने के लिए 2 करोड़ की विधायक निधि देने का एलान किया है. धामी का कहना है कि इस धनराशि से उनकी विधानसभा सीट में 2 स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाएं जाएंगे. इसके अलावा क्षेत्र की जनता के लिए ऑक्सीमीटर, मास्क और सैनिटाइजर खरीदे जाएंगे.
पढ़ें-पूर्व CM त्रिवेंद्र ने गुजरात से मंगवाए ऑक्सीजन सिलेंडर, जरूरतमंदों को किया जाएगा वितरित
धामी का कहना है कि आगे भी वे विधायक निधि को कोरोना महामारी से निपटने में खर्च करेंगे. कोरोना संकट से निपटने के लिए धारचूला से कांग्रेसी विधायक हरीश धामी ने अपनी विधायक निधि से 2 करोड़ रुपये दिए हैं. धामी ने 90 लाख रुपये धारचूला और मुनस्यारी में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए जारी किए हैं. साथ ही 40 लाख रुपये क्षेत्र की 162 ग्राम पंचायतों के लिए दिए हैं. जिसमें प्रभावित परिवारों को दवाइयां, मास्क सैनिटाइजर इत्यादि चीजें दी जाएंगी.