बेरीनाग: लाॅकडाउन के बीच विधायक मीना गंगोला विकास खंड बेरीनाग और गंगोलीहाट में लगातार जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आई हैं. विधायक रोजाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर जरूरतमदों को राशन बांट रही हैं.
गंगोलीहाट विधायक मीना गंगोला ने बेरीनाग के सबसे दूरस्थ क्षेत्र रावलखेत, दौलाबलिया समेत चैड़मन्या, दौलाउप्रेती, आंगडियागाडा, जालडी, भूलध्याली, भुवनेश्वर में जाकर करीब 4 हजार परिवारों को राशन बांटा. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन से ग्रामीणों को हो रही समस्याओं को भी सुना. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए.