उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

MLA मीना गंगोला बनीं मददगार, 4 हजार परिवारों को बांटा राशन - Corona virus in Gangolihat

विधायक मीना गंगोला विकास खंड बेरीनाग और गंगोलीहाट के गांव-गांव में जाकर जरूरतमंदों को राशन बांट रही हैं.

4 हजार परिवारों को बांटे राशन
4 हजार परिवारों को बांटे राशन

By

Published : Apr 22, 2020, 2:56 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 7:52 PM IST

बेरीनाग: लाॅकडाउन के बीच विधायक मीना गंगोला विकास खंड बेरीनाग और गंगोलीहाट में लगातार जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आई हैं. विधायक रोजाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर जरूरतमदों को राशन बांट रही हैं.

4 हजार परिवारों को बांटे राशन

गंगोलीहाट विधायक मीना गंगोला ने बेरीनाग के सबसे दूरस्थ क्षेत्र रावलखेत, दौलाबलिया समेत चैड़मन्या, दौलाउप्रेती, आंगडियागाडा, जालडी, भूलध्याली, भुवनेश्वर में जाकर करीब 4 हजार परिवारों को राशन बांटा. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन से ग्रामीणों को हो रही समस्याओं को भी सुना. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए.

पढ़ें-राजधानी में स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, मरीज की मदद को आगे आया ETV BHARAT

विधायक ने राजस्व उपनिरीक्षकों, ग्राम विकास और ग्राम पंचायत अधिकारियों को लगातार क्षेत्र में रहने के आदेश दिए और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने को कहा. विधायक गंगोला ने बताया कि सभी राशन कार्ड धारकों को तीन महीने का राशन देने के बाद और तीन महीने का निःशुल्क राशन दिया जा रहा है. लोगों से राशन वितरण के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करने और लाॅकडाउन के दौरान घरों में ही रहने की अपील की जा रही है.

Last Updated : Apr 22, 2020, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details