उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधायक चंद्रा पंत ने उठाया यूपी और बिहार के मजदूरों का मुद्दा, घरवापसी की उठायी मांग - pithoragarh news in hindi

सीमांत जिले में बाहरी राज्यों के कई मजदूर फंसे है जो फसलों की कटाई के लिए घर जाना चाहते हैं. जिसको लेकर विधायक चंद्रा पंत ने डीएम से मुलाकत की और इस मुद्दे पर चर्चा की.

पिथौरागढ़ में फंसे मजदूर समाचार , labourers of UP and Bihar stuck in pithoragarh
विधायक चंद्रा पंत ने उठाया यूपी और बिहार के मजदूरों का मुद्दा

By

Published : Apr 22, 2020, 6:29 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 11:34 PM IST

पिथौरागढ़:विधायक चंद्रा पंत ने डीएम से मुलाकत कर कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा की. विधायक ने लॉकडाउन के कारण पिथौरागढ़ में फंसे बिहार और यूपी के मजदूरों को फसल कटाई के लिए घर जाने की परमिशन देने की मांग की. साथ ही विधायक ने गरीबों तक हर कीमत पर राशन पहुंचाने को कहा.

विधायक चंद्रा पंत ने उठाया यूपी और बिहार के मजदूरों का मुद्दा

विधायक ने कहा कि सीमांत जिले में बाहरी राज्यों के कई मजदूर फंसे है जो फसलों की कटाई के लिए घर जाना चाहते हैं. विधायक ने ऐसे मजदूरों की घर वापसी के इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए डीएम से कार्रवाई करने को कहा. इसके साथ विधायक ने जिला मुख्यालय में फंसे जिले के ग्रामीणों को खेती के लिए घर जाने की परमिशन देने की मांग की.

यह भी पढे़ं-लॉकडाउन: बेजुबान बंदरों को लोग दे रहे भोजन, डीएफओ बोले- अच्छा समय, न दें भोजन

विधायक ने सभी गरीब और जरूरतमन्दों तक सरकारी राहत पहुंचाने के लिए भी डीएम से कहा. जिलाधिकारी ने विधायक की सभी मांगों पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.

Last Updated : Apr 22, 2020, 11:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details