पिथौरागढ़:विधायक चंद्रा पंत ने बुधवार को गोरंग घाटी क्षेत्र को पेयजल और सड़क की सौगात दी. विधायक निधि से बनाई गई दिगतोली-झुनखोली सड़क का विधायक ने लोकार्पण किया. इसके अलावा आंवलाघाट पेयजल योजना से दिगतोली क्षेत्र को जोड़े जाने पर लोकार्पण किया. इस मौके पर क्षेत्र की जनता ने स्थानीय विधायक का आभार भी जताया.
पिथौरागढ़ की विधायक चंद्रा पंत ने गोरंग घाटी क्षेत्र में विधायक निधि से निर्मित दिगतोली-झुनखोली सड़क का लोकार्पण किया. 3 किलोमीटर लंबी इस सड़क के बनने से क्षेत्र के लोग आजादी के बाद पहली बार सड़क से जुड़ पाए. झुनखोली गांव रामगंगा नदी से लगा अंतिम गांव है, जो आज तक सड़क से अछूता था. सड़क बनने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखने को मिला.