उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: गोरंग घाटी में दो सड़कों का उद्घाटन, पांच हजार की आबादी लाभांवित

विधायक चंद्रा पंत ने गोरंग घाटी में दो सड़कों का उद्घाटन किया. कहा कि इससे पांच हजार से अधिक आबादी लाभांवित होगी.

gorang vally pithoragarh
gorang vally pithoragarh

By

Published : Oct 30, 2020, 3:32 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 4:54 PM IST

पिथौरागढ़:विधायक चंद्रा पंत ने गोरंग घाटी में दो सड़कों का उद्घाटन किया. विधायक ने 32 लाख की लागत से बनी छेड़ा-कुमयाचौड़ सड़क के साथ ही 2 करोड़ की छेड़ा-दिग्तोली रोड को जनता को समर्पित किया. इस दौरान चंद्रा पंत ने कहा कि दोनों सड़कों के बनने से हजारों की आबादी को फायदा मिलेगा.

गोरंग घाटी में दो सड़कों का उद्घाटन

पिथौरागढ़ की विधायक चंद्रा पन्त ने गोरंग घाटी क्षेत्र की छेड़ा-कुमयाचौड़ और छेड़ा-दिग्तोली सड़क का उद्घाटन किया. इस सड़कों में नवीनीकरण और डामरीकरण का कार्य किया गया है. जिससे क्षेत्र की साढ़े पांच हजार से अधिक आबादी को लाभ मिलेगा. 32 लाख की लागत से लगभग 7 किलोमीटर लम्बी छेड़ा-कुमयाचौड़ सड़क में नवीनीकरण एवं डामरीकरण किया गया है.

पढ़ेंः अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में मारपीट का मामला, तीन डॉक्टर बर्खास्त

वहीं, 10 किलोमीटर लंबी छेड़ा-दिग्तोली रोड में 2 करोड़ की लागत से विस्तारीकरण और डामरीकरण का कार्य किया गया है. इस मौके पर विधायक चंद्रा पंत ने कहा कि सड़क में डामरीकरण का कार्य पूर्ण होने से सीमांत क्षेत्र की जनता को आवागमन में सहूलियत होगी. उनका मकसद पिथौरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर तक बसे ग्रामीणों तक मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाना है.

Last Updated : Oct 30, 2020, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details