पिथौरागढ़: विधायक चंद्रा पंत ने पिथौरागढ़ शहर में बने नए स्लॉटर हाउस का उद्घाटन किया. नगरपालिका ने स्लॉटर हाउस का निर्माण किया है. हाईकोर्ट के निर्देशों के चलते बीते 9 माह से पिथौरागढ़ में मीट विक्रेताओं को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही थी. लेकिन अब पालिका ने आधुनिक उपकरणों के साथ स्लॉटर बना दिया है. जिसके बाद मांस के कारोबार के जुड़े लोगों को खासी राहत मिली है.
हाईकोर्ट के निर्देशों पर पिथौरागढ़ नगरपालिका ने नगर के स्लॉटर हाउस को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर दिया है. विधायक चंद्रा पंत ने नए बने स्लॉटर हाउस का लोकार्पण कर शुभारंभ किया. स्लॉटर हाउस में साढ़े 12 लाख की लागत से ईटीपी (इफ्लुयंट ट्रीटमेंट प्लांट) लगाई गई है. ईटीपी स्थापित होने के बाद पर्यावरण प्रदूषित नहीं होगा. साथ ही स्लॉटर हाउस की गंदगी नाली में नहीं जाएगी. इसके साथ ही यहां एक आरओ (रिवर्स ओसमोशिस) भी लगाया गया है.