उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग: बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के नहीं आने से भड़कीं विधायक - berinag mla meena gangola meeting

बेरानाग के गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों से संबंधित बैठक में अधिकारियों के नहीं पहुंचने से विधायक मीना गंगोला काफी नाराज हुईं. डीएम को फोन कर बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले अधिकारियों का वेतन रोकने की बात कही.

mla meena gangola berinag pithoragarh
बैठक में अधिकारियों के ना पहुंचने से विधायक नाराज.

By

Published : Nov 5, 2020, 1:07 PM IST

बेरीनाग: गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए विधायक मीना गंगोला की अध्यक्षता में विकासखंड सभागार में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर विधायक ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि पहले से सूचना होने के बाद भी अधिकारियों का उपस्थित नहीं होना गंभीर बात है. बता दें कि समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारी बिना तैयारी के आए थे. कई विभागों के अधिकारी अपने विभाग से पूछे गये सवालों का सही जबाब नहीं दे सके और ये अधिकारी लिखित रूप में अपने विभाग की जानकारी भी नहीं लाए थे.

बैठक में अधिकारियों के ना पहुंचने से विधायक नाराज.

बैठक के दौरान मोबाइल से खेलते दिखे अधिकारी

कुछ अधिकारी समीक्षा बैठक में अपने मोबाइल फोन में व्यस्त थे. डीएम को फोन कर बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले अधिकारियों का वेतन रोकने, उनका स्पष्टीकरण मांगने के साथ ही अधिकारियों की कार्यप्रणाली को विधानसभा में उठाने की बात कही. साथ ही पशु पालन विभाग की चर्चा के दौरान विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को नहीं देने और गुपचुप तरीके से योजनाओं को चलाने पर अधिकारियों को फटकार लगाई. पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना) की चर्चा के दौरान खितोली-रीठा-रैतोली मोटर मार्ग पर सड़क खस्ताहाल होने और बिरतोला बेलकोट मोटर मार्ग, भट्टीगांव-बेरीनाग बाईपास मार्ग में गड़बडी होने और सड़क ठीक नहीं होेने पर विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई और लंबित सड़कों का कार्य शीघ्र शुरू करने के आदेश दिए.

यह भी पढ़ें-महिला उद्यमिता प्रोत्साहन योजना को मंजूरी, 5100 महिलाओं को मिलेगा लाभ

नगर पंचायत बेरीनाग और गंगोलीहाट से कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था. ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरि गोस्वामी, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी तरुण पंत, कृषि अधिकार रितु टम्टा, डॉक्टर नीरज कोहली, खंड विकास अधिकारी आरसी नौटियाल, एसएस दरियाल, वन क्षेत्राधिकारी चंदा महरा, जिला पंचायत सदस्य नन्दन बाफिला, खुशाल भंडारी, धीरज बिष्ट, दीपक धानिक, नरेन्द्र रौतेला, दिनेश आर्या, दिनेश धानिक, नवीन महरा सहित अनेक लोग बैठक में मौजूद थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details