उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में लापता महिला का शव पेड़ से लटका मिला, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझा रही पुलिस - पिथौरागढ़ के लापता महिला मंजू कापड़ी

पिथौरागढ़ के लापता महिला मंजू कापड़ी का शव पाली क्षेत्र के जंगल में मिला है. बताया जा रहा है कि घर में मामूली विवाद के बाद मंजू कहीं चली गई थी. अब पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है. साथ ही परिजनों से पूछताछ भी कर रही है.

Missing woman Dead body found
पिथौरागढ़ में लापता महिला का शव

By

Published : Mar 31, 2023, 7:29 PM IST

पिथौरागढ़ः कनालीच्छीना थाना क्षेत्र के सतगढ़ निवासी लापता महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला है. पुलिस ने महिला के शव को पेड़ से उतार पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पिथौरागढ़ भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस हत्या और आत्महत्या के एंगल से मामले में जांच पड़ताल में जुट गई है.

कनालीच्छीना थाना प्रभारी मेघा शर्मा ने बताया कि सतगढ़ निवासी बसंत बल्लभ कापड़ी ने गुरुवार को पुलिस में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि उसकी 40 वर्षीय पत्नी मंजू कापड़ी घर से गायब है. जिसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने मंजू कापड़ी के मामले में गुमशुदगी दर्ज करते हुए जांच शुरू की.
ये भी पढ़ेंःधारचूला में गहरी खाई में गिरी कार, एक व्यक्ति की मौत

वहीं, आज ग्रामीणों को पाली क्षेत्र में एक महिला का शव पेड़ से लटका मिला. जिसकी सूचना उन्होंने कनालीच्छीना थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पेड़ से नीचे उतारा और शिनाख्त के प्रयास शुरू किए. जहां महिला की शिनाख्त मंजू कापड़ी के रूप में हुई. जिसके बाद घटना की सूचना मंजू के परिजनों को दी गई.

कनालीच्छीना थाना पुलिस अब पूरे मामले में ग्रामीणों से लेकर परिजनों से भी पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि महिला का परिवार में मामूली विवाद हुआ था. जिसके बाद से वो नाराज होकर घर से चली गई थी. जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे. पुलिस का कहना है कि अभी परिजनों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मंजू की मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details